तनिष्क शोरूम डकैती कांड का बड़ा खुलासा, लूटे गए आभूषण के साथ दो गिरफ्तार

1 month ago

हाइलाइट्स

पूर्णिया के तनिष्क लूटकांड के दो लाइनर गिरफ्तार. प्लैटिनम गोल्ड और डायमंड की अंगूठी बरामद हुई. पश्चिम बंगाल के मालदा और पटना से किया गया अरेस्ट.

पूर्णिया. बिहार के पूर्णिया में खजांची हाट थाना अंतर्गत लाइन बाजार स्थित तनिष्क ज्वैलरी शो रूम में हुई डकैती मामले में पुलिस ने फिर बड़ा खुलासा किया है. तनिष्क से लूटे गए डायमंड रिंग के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. पश्चिम बंगाल के कलियाचक से गिरफ्तार सनिउल शेख के पास से तनिष्क का लेवल लगे लूटे गये डायमंड रिंग के अलावा दो हेलमेट, लूट में प्रयोग किया गया बाइक और खून लगा कपड़ा व मास्क बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि पकड़े गए दोनों अपराधी लाइनर का काम कर रहे थे और लुटेरों के भागने में मदद की थी.

एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया है कि सनिउल शेख अपराधियों को रास्ता दिखाने में सहयोग कर रहा था. साथ ही पटना के बिदुपुर से भी पूर्णिया पुलिस ने एक अपराधी कुंदन कुमार को गिरफ्तार किया है. एसपी ने कहा कि कुंदन का भाई प्रिंस उर्फ चंदन बेऊर जेल में बंद है. प्रिंस के कहने पर कुंदन ने इन अपराधियों को रुपये दिये थे. पुलिस अन्य अपराधियों की भी तलाश कर रही है. वहीं, पुलिस अब आभूषण लूटेरा माफिया सुबोध सिंह और बिट्टू सिंह को भी पूर्णिया पुलिस रिमांड पर लेगी और पूछताछ करेगी.

बता दें कि 26 जुलाई को दिन के 12:15 बजे 7 अपराधियों ने तनिष्क शोरूम में 3 करोड़ 70 लाख रुपए मूल्य के डायमंड और सोने के आभूषणों की लूट हुई थी. इस मामले में बुधवार को भी चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. आज फिर दो अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. हालांकि, अभी भी सभी मुख्य अपराधी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है और लूटे गये आभूषण भी अभी तक बरामद नहीं हुए हैं. हालांकि, एसटीएफ और पुलिस की दस टीमे लगातार छापेमारी और प्रयास कर रही हैं.

Tags: Bihar crime news, Looting and robbery, Purnia news

FIRST PUBLISHED :

August 2, 2024, 08:22 IST

Read Full Article at Source