Last Updated:April 04, 2025, 19:22 IST
K Annamalai News: तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई ने ऐलान किया कि वह अगले राज्य प्रमुख बनने की दौड़ में नहीं हैं. उन्होंने कहा कि गठबंधन के फैसले बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व पर निर्भर करते हैं.

मैं नए राज्य अध्यक्ष के पद की दौड़ में नहीं हूं- अन्नामलाई. (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
अन्नामलाई तमिलनाडु CM की दौड़ में नहीं हैं.गठबंधन के फैसले बीजेपी नेतृत्व पर निर्भर हैं.अन्नामलाई ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई पर जोर दिया.Tamilndu Chunav: तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी हलचल तेज हो गई है. भले ही विधानसभा चुनाव में अभी समय हो लेकिन राज्य में सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई को लेकर राज्य में कई उम्मीदें थीं. लेकिन अब उन्होंने एक बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा है कि वह पार्टी के अगले राज्य प्रमुख बनने की दौड़ में नहीं हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी में किसी प्रकार की प्रतियोगिता या मुकाबले की कोई गुंजाइश नहीं है और अगले अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से होगा.
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष पद की दौड़ में हैं तो उन्होंने कहा, “मैं नए राज्य अध्यक्ष के पद की दौड़ में नहीं हूं… मैं किसी मुकाबले के लिए तैयार नहीं हूं और मैं इस दौड़ में नहीं हूं. जहां तक मेरा सवाल है मैं चाहता हूं कि बीजेपी को हमेशा अच्छा करना चाहिए, हम नए अध्यक्ष के चुनाव के समय बात करेंगे.”
Coimbatore, Tamil Nadu: State BJP chief K Annamalai says, “There is no contest in Tamil Nadu BJP, we will select a leader unanimously. But I am not in the race. I am not in the BJP state leadership race.” pic.twitter.com/7OjdbOoTWR
— ANI (@ANI) April 4, 2025
अन्नामलाई ने क्या-क्या कहा?
उन्होंने कहा कि उनका काम एक पार्टी कार्यकर्ता के रूप में जारी रहेगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि वह भ्रष्टाचार का विरोध करने के लिए राजनीति में आए हैं और इस मामले में कोई समझौता नहीं होगा. अन्नामलाई ने कहा, “मैं चाहता हूं कि पार्टी का भविष्य उज्ज्वल हो. कई लोगों ने इस पार्टी के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया है. मैं हमेशा इस पार्टी के लिए सबसे अच्छा चाहता हूं.”
उन्होंने दोहराया कि गठबंधन के फैसले बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व पर निर्भर करते हैं. अन्नामलाई ने कहा “गठबंधन के संबंध में आपको समझना होगा कि बीजेपी एक अनुशासित पार्टी है. यह हमारा राष्ट्रीय नेतृत्व है जो निर्णय करेगा. हमारे पास समितियां हैं हमारे पास संसदीय बोर्ड हैं जो निर्णय लेने से पहले कई चीजों पर विचार करते हैं.”
उनका बयान अगले साल के विधानसभा चुनावों में एमके स्टालिन की सत्तारूढ़ डीएमके को सत्ता से बाहर करने के प्रयास में पुराने सहयोगी AIADMK के संभावित गठबंधन पर अटकलों के बीच आईं. अन्नामलाई की AIADMK नेताओं की आलोचना को साल 2023 में बीजेपी के साथ संबंध तोड़ने का एक प्रमुख कारण माना गया था. बीजेपी-AIADMK गठबंधन पर अटकलें तब बढ़ीं जब AIADMK नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एडप्पाडी पलानीस्वामी ने इस सप्ताह की शुरुआत में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की.
Location :
Chennur,Adilabad,Telangana
First Published :
April 04, 2025, 19:21 IST
तमिलनाडु CM की रेस में हैं BJP के अन्नामलाई? खुद कर दिया बड़ा ऐलान