Last Updated:May 25, 2025, 14:07 IST
Tej Pratap Yadav Relationship with Anushka Yadav: क्या तेजप्रताप यादव का अनुष्का यादव के साथ 12 साल तक रिश्ता में रहने की बात कबूल करना जी जंजाल बनेगा? क्या पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ तलाक का मामला अब उनकी राजनी...और पढ़ें

क्या तेजप्रताप यादव की बढ़ने वाली है मुश्किलें?
हाइलाइट्स
तेजप्रताप यादव ने अनुष्का यादव संग 12 साल के रिश्ते का खुलासा किया.तेजप्रताप और ऐश्वर्या राय का तलाक मामला कोर्ट में चल रहा है.तेजप्रताप का खुलासा बिहार की राजनीति में चर्चा का विषय बना.पटना. क्या लालू यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव का जीवन एक बार फिर विवादों के भंवर में फंसने वाला है? अनुष्का यादव के साथ उनके रिश्ते का खुलासा और पत्नी ऐश्वर्या राय से चल रहा तलाक का मामला, उनकी जिंदगी को जटिल बना रहा है. कानूनी पेंच, सामाजिक आलोचना और सियासी दबाव के बीच तेजप्रताप का अगला कदम क्या होगा? क्या वे अपनी निजी जिंदगी को संभाल पाएंगे, या यह विवाद उनकी राजनीतिक छवि को और धूमिल करेगा? फिलहाल, बिहार की सियासत में यह कहानी चर्चा का केंद्र बनी हुई है.
तेजप्रताप यादव अपने निजी जिंदगी को लेकर बीते कुछ सालों से काफी चर्चा में रहे हैं. तेजप्रताप यादव और उनकी पत्नी एश्वर्या राय के साथ तलाक का केस पटना कोर्ट में चल रहा है. इस बीच तेजप्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अनुष्का यादव नाम की लड़की के साथ रिलेशनशिप की बात कबूल कर सबको हैरान कर दिया. हालांकि, बाद में तेजप्रताप यादव ने अकाउंट हैक करने की बात किसी भी तरह के अफवाह से दूर रहने को कहा. लेकिन अब इतना तो तय हो गया है कि चुनाव से ठीक पहले तेजप्रताप यादव की जिंदगी की डोर गर्लफ्रेंड, पत्नी औऱ पॉलिटिक्स के बीच उलझ कर रह जाएगी?
रिलेशनशिप का खुलासा और सोशल मीडिया का तूफान
बिहार की सियासत में लालू प्रसाद यादव का परिवार हमेशा चर्चा में रहता है और इस बार सुर्खियों में हैं उनके बड़े बेटे तेजप्रताप यादव फिर आ गए हैं. हाल ही में तेजप्रताप ने सोशल मीडिया पर अनुष्का यादव के साथ अपने 12 साल पुराने रिश्ते का खुलासा किया, जिसने न केवल बिहार की राजनीति बल्कि सामाजिक मंचों पर भी हलचल मचा दी. इस खुलासे ने कई सवाल खड़े किए हैं. अगर तेजप्रताप 12 साल से अनुष्का के साथ रिलेशनशिप में थे, तो 2018 में ऐश्वर्या राय से शादी क्यों की? क्या इस खुलासे के बाद उनकी कानूनी मुश्किलें बढ़ सकती हैं? और क्या उनकी जिंदगी अब गर्लफ्रेंड और पत्नी के बीच उलझ कर रह जाएगी?
तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव का जिक्र किया है. (फाइल फोटो)
24 मई 2025 को तेजप्रताप ने फेसबुक पर अनुष्का यादव के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘हम दोनों पिछले 12 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और प्यार करते हैं.’ इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. कुछ यूजर्स ने उनकी ईमानदारी की तारीफ की, तो कई ने उनकी पहली शादी और ऐश्वर्या राय के साथ हुए विवादों को लेकर सवाल उठाए. पोस्ट को बाद में डिलीट कर दिया गया, जिसके बाद तेजप्रताप ने दावा किया कि उनका अकाउंट हैक हो गया था. हालांकि, पोस्ट का स्क्रीनशॉट वायरल हो चुका था, और अनुष्का की तस्वीरों में उनके माथे पर सिन्दूर और पारंपरिक साड़ी ने यह अटकलें तेज कर दीं कि क्या वे पहले से ही शादीशुदा हैं.
ऐश्वर्या राय के साथ शादी और विवाद
तेजप्रताप की शादी 2018 में पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती ऐश्वर्या राय से हुई थी. यह शादी लालू परिवार और चंद्रिका राय के बीच राजनीतिक गठजोड़ के रूप में देखी गई. हालांकि, शादी के कुछ महीनों बाद ही दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई. ऐश्वर्या ने तेजप्रताप पर मारपीट, ड्रग्स के इस्तेमाल और क्रॉस-ड्रेसिंग जैसे गंभीर आरोप लगाए. तलाक का मामला कोर्ट में है, और ऐश्वर्या ने लालू परिवार पर उनकी जिंदगी बर्बाद करने का आरोप भी लगाया.
कानूनी पेंच और जेल का खतरा
अब सवाल यह है कि अगर तेजप्रताप 12 साल से अनुष्का के साथ रिलेशनशिप में थे, तो ऐश्वर्या से शादी क्यों की? कुछ विश्लेषकों का मानना है कि यह शादी राजनीतिक लाभ और परिवारों के बीच गठबंधन के लिए की गई थी. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘ऐश्वर्या के साथ जो हुआ, उसका बदला बिहार की महिलाएं चुनाव में लेंगी.’
सियासी और सामाजिक प्रभाव
तेजप्रताप के इस खुलासे ने कानूनी सवाल भी खड़े किए हैं. हिंदू विवाह अधिनियम 1955 और भारतीय दंड संहिता की धारा 494 के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति अपनी पहली शादी के दौरान दूसरी शादी करता है, तो उसे सात साल तक की जेल और जुर्माना हो सकता है. अगर तेजप्रताप ने अनुष्का से शादी की है, जैसा कि कुछ तस्वीरें सुझाती हैं और उनकी पहली शादी का तलाक अभी फाइनल नहीं हुआ है, तो वे कानूनी रूप से बिगैमी (द्विविवाह) के दोषी हो सकते हैं. हालांकि, तेजप्रताप ने शादी की बात से इनकार किया है, और उनके समर्थकों का कहना है कि यह महज एक रिलेशनशिप है.
Location :
Patna,Patna,Bihar