Last Updated:April 14, 2025, 15:24 IST
Bihar Chunav: तेजस्वी यादव दिल्ली में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे से सीक्रेट मीटिंग करने वाले हैं. इस मीटिंग का एजेंडा सीएम फेस और सीट शेयरिंग को लेकर है या फिर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार और पूर्णियां सां...और पढ़ें

तेजस्वी यादव की राहुल गांधी से होने वाली है अहम मुलाकात.
हाइलाइट्स
तेजस्वी यादव की राहुल और खरगे से दिल्ली में मुलाकात होगी.मुलाकात में कन्हैया कुमार और पप्पू यादव की भूमिका पर चर्चा होगी.तेजस्वी यादव महागठबंधन में नए दलों को शामिल करने का प्रस्ताव पेश करेंगे.पटना. आरजेडी के सीएम फेस तेजस्वी यादव की मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से दिल्ली में मुलाकात होने वाली है. तेजस्वी यादव अचानक दिल्ली क्यों आ रहे हैं? इस राज से कल शाम तक पर्दा उठ जाएगा. दरअसल, तेजस्वी यादव का राहुल और खरगे के साथ मीटिंग का एजेंडा सीएम फेस और सीट शेयरिंग को लेकर तो है ही. लेकिन, आरजेडी सूत्रों की मानें तो तेजस्वी यादव कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार, प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव की बिहार चुनाव में भूमिका के बारे में बात करने आ रहे हैं. तेजस्वी यादव हाल के दिनों में कन्हैया कुमार की राजनीति से नाराज नजर आ रहे हैं. इसी का नतीजा था कि राहुल गांधी के पिछले बिहार दौरे से वह दूरी बना लिए थे. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या मंगलवार को तेजस्वी यादव बड़े राज से पर्दा उठा देंगे?
बिहार में कांग्रेस पार्टी अपनी जमीन को मजबूत करने के लिए एक से बढ़कर एक फैसले ले रही है. पिछले दिनों कन्हैया कुमार की ‘नौकरी दो, पलायन रोको’ यात्रा के जरिए कांग्रेस ने अपनी जमीन को मजबूत करने की कवायद शुरू की थी. इसी का नतीजा है कि कांग्रेस के बड़े नेता लगातार बिहार दौरे पर आ रहे हैं. अभी दो दिन पहले कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट का पटना दौरा हुआ था. अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का 19 और 20 अप्रैल को बिहार दौरा होना है. खरगे बक्सर में एक रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद पटना में कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक करेंगे.
तेजस्वी यादव किस राज से पर्दा उठाने आ रहे हैं दिल्ली?
मल्लिकार्जुन खरगे की यात्रा से पहले 17 अप्रैल को महागठबंधन दलों की बैठक होने वाली है. कहा जा रहा है तेजस्वी यादव इस गठबंधन में कुछ और दलों को शामिल करने का प्रस्ताव पेश करने वाले हैं. रविवार को पान महासम्मेलन के जरिए चर्चा में आए इंजीनियर आईपी गुप्ता को महागठबंधन में लाने की चर्चा हो सकती है. लेकिन, कहा जा रहा है कि कांग्रेस के प्रदेश नेता इंजीनियर आईपी गुप्ता को लेकर ज्यादा उत्साहित नहीं हैं. क्योंकि, हाल ही में गुप्ता की राहुल गांधी से मुलाकात हुई थी. गुप्ता नई पार्टी इंडियन इंकलाव पार्टी का गठन करने से पहले कांग्रेस में ही थे.
बंद कमरे में सीक्रेट मीटिंग का एजेंडा
जानकारों की मानें तो दिल्ली में तेजस्वी यादव, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के बीच मुलाकात कन्हैया कुमार की भूमिका को लेकर होने वाली है. इस मुलाकात में पप्पू यादव की भूमिका पर भी चर्चा होने की संभावना है. खास बात यह है कि लालू यादव बीते कई दिनों से दिल्ली में ही हैं. इस मुलाकात की रूपरेखा लालू यादव ने राज्यसभा सांसद मनोज झा के जरिए बनाई है. कहा जाता है कि इस मुलाकात में तांती-ततवा समाज के पान महासम्मेलन को लेकर भी चर्चा होगी. तेजस्वी यादव के सीएम फेस पर भी चर्चा संभव है, लेकिन इस मीटिंग का सबसे बड़ा मुद्दा कन्हैया कुमार और पप्पू यादव ही रहेंगे.
कुल मिलाकर तेजस्वी यादव कांग्रेस आलाकमान को यह समझाने दिल्ली आ रहे हैं कि कन्हैया कुमार की भूमिका से आने वाले दिनों में महागठबंधन को नुकसान हो सकता है. वहीं, पप्पू यादव की बाहुबली छवि भी महागठबंधन को नुकसान करेगी. कांग्रेस भी तेजस्वी यादव को समझाने की कोशिश करेगी कि कन्हैया कुमार और पप्पू यादव युवा और पिछड़े वर्ग के बीच लोकप्रिय हैं, जो आरजेडी के साथ-साथ महागठबंधन के लिए फायदे का सौदा हो सकता है. ऐसे में तेजस्वी यादव जहां कांग्रेस को बिहार में सहयोगी की भूमिका में देखना चाहते हैं, वहीं उसे मजबूत नहीं होने देना चाहते हैं. कन्हैया और पप्पू यादव की वजह से अगर बिहार में कांग्रेस मजबूत होती है तो आरजेडी के भविष्य के लिए यह खतरे की घंटी है.
Location :
Patna,Patna,Bihar
First Published :
April 14, 2025, 15:24 IST