Last Updated:April 02, 2025, 09:58 IST
Hyderabad News: तेलंगाना में सस्ती शराब और परमिट रूम की बढ़ती संख्या से बार मालिकों का कारोबार प्रभावित हो रहा है. 22 बार मालिकों ने लाइसेंस सरेंडर कर दिए हैं. वे सरकार से सख्त नियमों की मांग कर रहे हैं.

तेलंगाना में सस्ती शराब से परेशान बार मालिकों ने 22 लाइसेंस लौटाए
हाइलाइट्स
तेलंगाना में 22 बार मालिकों ने लाइसेंस सरेंडर किए.सस्ती शराब और परमिट रूम से बार मालिकों का कारोबार प्रभावित.बार मालिक सरकार से सख्त नियमों की मांग कर रहे हैं.हैदराबाद: तेलंगाना के बार मालिकों को अब परमिट रूम की बढ़ती संख्या से दिक्कत हो रही है. उनका कहना है कि इन परमिट रूम की वजह से उनका कारोबार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. कई बार मालिक अब इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की सोच रहे हैं. उनका कहना है कि मौजूदा नियमों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है.
बता दें कि राज्य में करीब 1,110 बार हैं, लेकिन अब इनकी कमाई पर असर पड़ रहा है क्योंकि ग्राहक परमिट रूम और अवैध बेल्ट शॉप्स की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं. यहां शराब सस्ती मिलती है. हालात इतने खराब हो गए हैं कि अब तक 22 बार मालिक अपने लाइसेंस सरेंडर कर चुके हैं. इससे सरकार पर नए नियम बनाने का दबाव बढ़ रहा है.
परमिट रूम पर आरोप
एक्साइज नियमों के मुताबिक, परमिट रूम सिर्फ 100 वर्ग गज के दायरे में होने चाहिए और वहां सिर्फ पानी सर्व किया जा सकता है, कोई खाना नहीं. लेकिन बार मालिकों का आरोप है कि अधिकतर परमिट रूम इस नियम का उल्लंघन कर रहे हैं. वे सस्ते दामों पर स्नैक्स भी बेच रहे हैं, जिससे ग्राहक वहां ज्यादा जाना पसंद कर रहे हैं.
बेल्ट शॉप्स की समस्या
एक परेशान बार मालिक ने कहा “हम स्टाफ की सैलरी और किराया निकालने के लिए दाम बढ़ाने पर मजबूर हैं, जबकि परमिट रूम कम खर्चे में सस्ती शराब बेच रहे हैं. हम मुकाबला कैसे करें?”
वहीं, एक और बार मालिक ने बताया कि गांवों में बार मालिकों के लिए हालात और खराब हैं. वहां अवैध बेल्ट शॉप्स खुलेआम चल रही हैं. पिछले दो सालों में अवैध शराब बिक्री के 250 से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 100 से अधिक गिरफ्तारियां हुई हैं. “लाइसेंसी बार में सरकार द्वारा मंजूर शराब मिलती है, लेकिन बेल्ट शॉप्स में मिलावटी शराब बेची जाती है, जो सेहत के लिए खतरनाक है. फिर भी लोग सस्ती शराब के चक्कर में वहां जाते हैं.”
लंबे समय तक खुले रहते हैं परमिट रूम
बार मालिकों की एक और शिकायत यह है कि परमिट रूम देर रात तक शराब बेचते रहते हैं, जबकि वाइन शॉप्स को तय समय पर बंद करना पड़ता है. इससे बार की बिक्री और ज्यादा प्रभावित हो रही है. एक और मालिक ने चिंता जताते हुए कहा, “ये हमारे बिजनेस के लिए बहुत नुकसानदायक है.” बार मालिक अब सरकार से नियमों को सख्ती से लागू करने की मांग कर रहे हैं. बढ़ते विरोध के चलते सरकार पर दबाव बढ़ रहा है कि वह शराब कारोबार में संतुलन बनाए.
Location :
Hyderabad,Telangana
First Published :
April 02, 2025, 09:58 IST
तेलंगाना बार मालिक संकट में!सस्ती शराब ने उड़ाई नींद,22 ने किया लाइसेंस सरेंडर