...तो भारत पर टैरिफ और बढ़ा देंगे, ट्रंप-पुतिन मीटिंग से पहले अमेरिका की धमकी

3 hours ago

Last Updated:August 15, 2025, 01:34 IST

Trump-Putin Alaska Summit: अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने चेतावनी दी है कि ट्रंप और पुतिन की मुलाकात में चीजें ठीक न रहीं तो भारत पर टैरिफ बढ़ सकते हैं. ट्रंप ने भारत पर 50% टैरिफ की घोषणा की है.

...तो भारत पर टैरिफ और बढ़ा देंगे, ट्रंप-पुतिन मीटिंग से पहले अमेरिका की धमकीरूस-यूक्रेन जंग को लेकर डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन मुलाकात करने वाले हैं. (फाइल फोटो)

न्यूयॉर्क. अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने चेतावनी दी है कि अगर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की शुक्रवार को होने वाली मुलाकात में ‘चीजें ठीक नहीं रहीं’ तो भारत पर टैरिफ बढ़ सकते हैं. ट्रंप ने पिछले सप्ताह भारत पर कुल 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने की घोषणा की. इसमें रूस से तेल की खरीद जारी रखने पर जुर्माने के तौर पर लगाए गए 25 प्रतिशत टैरिफ भी शामिल हैं. यह अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ 27 अगस्त से लागू होगा.

बेसेंट ने बुधवार को ‘ब्लूमबर्ग’ को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “मुझे लगता है कि राष्ट्रपति पुतिन से हर कोई निराश है. हमें उम्मीद थी कि वह ज्यादा खुलकर बातचीत करेंगे. ऐसा लग रहा है कि वह संवाद के लिए तैयार हो सकते हैं. और हमने रूसी तेल खरीदने के लिए भारतीयों पर द्वितीयक (अतिरिक्त) शुल्क लगा दिया है. मुझे लगता है कि अगर चीजें ठीक नहीं रहीं, तो अतिरिक्त शुल्क बढ़ सकते हैं.”

वित्त मंत्री ने रूस से कच्चे तेल के मुख्य खरीदार चीन के बारे में पूछे जाने पर कहा कि राष्ट्रपति (ट्रंप) अपने लिए लाभ की स्थिति बनाने में सर्वश्रेष्ठ हैं और वह राष्ट्रपति पुतिन के सामने यह स्पष्ट कर देंगे कि सभी विकल्प खुले हुए हैं. अमेरिका और रूस के राष्ट्रपति 15 अगस्त को अलास्का में बैठक करने वाले हैं. इस दौरान रूस एवं यूक्रेन के बीच जारी जंग को खत्म करने पर मुख्य रूप से बातचीत होने वाली है.

बेसेंट ने रूस पर लगे प्रतिबंधों में बढ़ोतरी या कटौती की संभावना के बारे में पूछे जाने पर कहा, “प्रतिबंध बढ़ाए जा सकते हैं, उन्हें कम किया जा सकता है. उनकी एक निश्चित अवधि हो सकती है. वे अनिश्चित काल तक जारी रह सकते हैं. आप जानते हैं, दुनिया भर में रूसी जहाजों का एक छद्म बेड़ा है, जिस पर मुझे लगता है कि हम कार्रवाई कर सकते हैं.”

इसके साथ ही अमेरिकी वित्त मंत्री ने कहा कि भले ही ट्रंप की पुतिन से मुलाकात होने वाली है, लेकिन यूरोपीय देशों को ‘साथ आने’ और ये अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने के लिए तैयार रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि ट्रंप यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमें यूरोपीय देशों के साथ आने और और ज्यादा ताकत बनाने में मदद की जरूरत है.

भारतीय विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी शुल्क पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि भारत को निशाना बनाना अनुचित और अविवेकपूर्ण है. मंत्रालय ने कहा, “किसी भी बड़ी अर्थव्यवस्था की तरह, भारत अपने राष्ट्रीय हितों और आर्थिक सुरक्षा की रक्षा के लिए सभी आवश्यक उपाय करेगा.”

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

First Published :

August 14, 2025, 23:23 IST

homeworld

...तो भारत पर टैरिफ और बढ़ा देंगे, ट्रंप-पुतिन मीटिंग से पहले अमेरिका की धमकी

Read Full Article at Source