Last Updated:November 06, 2025, 12:19 IST
Mamata Banerjee SIR Form: चुनाव आयोग ने स्पेशल इंटेसिव रिवजीन (SIR) का दूसरा दौर शुरू कर दिया है. वोटर लिस्ट को दुरुस्त करने के लिए आयोग की तरफ से यह कदम उठाया गया है. पश्चिम बंगाल में भी इसकी शुरुआत कर दी गई है.
पश्चिम बंगाल में बूथ लेवल ऑफिसर ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को SIR एन्यूमरेशन फॉर्म सौंप दिया है. (फाइल फोटो/PTI) Mamata Banerjee SIR Form: पश्चिम बंगाल में भी स्पेशल इंटेसिव रिवजीन (SIR) की शुरुआत कर दी गई है. बुधवार रात तक 1.10 करोड़ लोगों को एन्यूमरेशन फॉर्म सौंपा जा चुका है. फॉर्म लेनेवालों में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हैं. बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) सीएम आवास पर जाकर उन्हें फॉर्म सौंपा. हालांकि, इस दौरान एक दिलचस्प वाकया हुआ. चुनाव आयोग के अधिकारी जब सीएम ममता के रेजिडेंस पर पहुंचे तो वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया. सिक्योरिटी गार्ड ने फॉर्म उन्हें ही सौंपने को कहा. इसपर BLO ने इनकार करते हुए उन्हें चुनाव आयोग के नियमों के बारे में जानकारी दी. तब जाकर सिक्योरिटी गार्ड्स ने उन्हें अंदर जाने की परमिशन दी. बता दें कि एन्यूमरेशन फॉर्म न भरने की स्थिति में संबंधित वोटर का नाम मतदाता सूची से कट भी सकता है.
दरअसल, पश्चिम बंगाल में SIR को लेकर सियासी घमासान जारी है. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) और इसकी प्रमुख मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एसआईआर को लेकर केंद्र सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. वहीं, सियासी तकरार और बयानबाजी के बीच बुधवार 6 नवंबर 2025 को BLO ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास पहुंचे और उनको एन्यूमरेशन फॉर्म सौंपा. जानकारी के मुताबिक, बीएलओ ने ममता बनर्जी के निर्धारित बूथ के तहत उनके आवास पहुंचकर औपचारिक रूप से फॉर्म उपलब्ध कराया. परिवार के सदस्यों ने पुष्टि की है कि बीएलओ ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और फॉर्म उनके आवास स्थित कार्यालय में जमा कराया गया. फॉर्म भरे जाने के बाद बीएलओ इसे लेने भी जाएंगे. इसके बाद जाकर चुनाव आयोग की ओर से निर्धारित
जब सिक्योरिटी गार्ड ने गेट पर रोका
BLO जब सीएम ममता बनर्जी को एन्यूमरेशन फॉर्म सौंपने पहुंचे, तब एक चौंकाने वाली घटना हुई. बीएलओ जब सीएम ममता के घर पहुंचे, तो सुरक्षाकर्मियों ने उनको गेट पर ही रोक दिया. सुरक्षाकर्मियों ने बीएलओ से एन्यूमरेशन फॉर्म उनको ही दे देने के लिए कहा, लेकिन बीएलओ ने इससे इनकार कर दिया. बूथ लेवल अधिकारियों ने सीएम के घर सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे सुरक्षा अधिकारियों को चुनाव आयोग के नियमों का हवाला दिया और स्पष्ट कहा कि फॉर्म केवल मुख्यमंत्री को ही सौंपा जाएगा. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने बीएलओ की सुरक्षा जांच की और फिर उनको मुख्यमंत्री के घर वाले कार्यालय भेजा गया, जहां सीएम ममता ने खुद एन्यूमरेशन फॉर्म स्वीकार किया और बीएलओ से कहा कि इसे भरने के बाद उनको इसके बारे में बताया जाएगा.
SIR के खिलाफ सीएम ममता
गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने एसआईआर के विरोध में कोलकाता में बड़ी रैली की थी. सीएम ममता बनर्जी ने कोलकाता में SIR को ‘साइलेंट, इनविजिबल रिगिंग’ बताते हुए आरोप लगाया था कि बीजेपी और चुनाव आयोग की मिलीभगत है. एसआईआर के मुद्दे पर सत्ताधारी टीएमसी और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आमने-सामने हैं. अब उन्हें भी एन्यूमरेशन फॉर्म सौंपा गया है.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Kolkata,West Bengal
First Published :
November 06, 2025, 12:19 IST

3 hours ago
