Last Updated:July 25, 2025, 06:49 IST
Chandan Mishra Murder: बिहार की राजधानी पटना के फेमस पारस अस्पताल में सजायाफ्ता गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया है. इस मामले में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं. मेन शूटर तौसीफ उर...और पढ़ें

हाइलाइट्स
चंदन मिश्रा हत्याकांड के मेन शूटर तौसीफ उर्फ बादशाह से 28 घंटे पूछताछबादशाह के मौसेरे भाई नीशू खान ने पुलिस के सामने उगले कई अहम राजलूपहोल न रहे इसलिए केस डायरी बनाने में अब CID को भी जुटाया गयाChandan Mishra Murder: बक्सर के कुख्यात गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में इस्तेमाल एक और बाइक सोनपुर से बरामद हुई है. बुधवार को भी दानापुर से पुलिस ने एक बाइक बरामद की थी. ये दोनों बाइक चोरी की हैं. एक बाइक दरभंगा से चोरी हुई थी, जबकि दूसरी बेगूसराय से. इधर, इस चर्चित हत्याकांड का दूसरा बड़ा आरोपी तौसीफ उर्फ बादशाह का मौसेरा भाई नीशू खान से SIT ने बेऊर जेल में जाकर पूछताछ की है. कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद पुलिस बेऊर जेल पहुंची थी. नीशू खान लकवाग्रस्त है. इसलिए पुलिस ने उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करना उचित नहीं समझा. सूत्रों के अनुसार, करीब तीन घंटे तक पुलिस ने उससे बेऊर जेल में पूछताछ की है. नीशू खान ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.
नीशू खान ने पटना पुलिस को बताया कि 11 जुलाई से ही सभी शूटर समनपुरा स्थित उसके घर पर आ गए थे. उसी के घर पर इस सनसनीखेज हत्याकांड की पूरी स्क्रिप्ट तैयार की गई और सजायाफ्ता गैंगस्टर चंदन मिश्रा को रास्ते से हटाने की साजिश रची गई. पुलिस ने समनुपरा स्थित उसके घर पर जाकर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे से सभी शूटर्स का फुटेज भी ले लिया है, ताकि आदलत में इसे बतौर सबूत पेश किया जा सके. नीशू ने पुलिस को यह भी बताया कि चंदन की हत्या करने के बाद हथियार उसी गिरोह से जुड़े अपराधियों को दे दी थी. हथियार लेकर जाने वाले बदमाश पटना के बाहर का रहने वाला है. पुलिस ने तौसीफ का तीन मोबाइल फोन भी बरामद किया है. तीनों मोबाइल फोन पुलिस ने तौसीफ की बहन के घर गयाजी से बरामद किया है. पुलिस तीनों मोबाइल का कॉल डेटा रिकॉर्ड (CDR) निकालने में जुटी है.
शूटर गिरफ्तार, पर कहां हैं हथियार
घटना के एक सप्ताह बाद पुलिस ने 3 शूटर समेत 7 को गिरफ्तार कर लिया है, पर एक भी हथियार बरामद नहीं हुआ है. पुलिस हथियार बरामद करने के लिए छापेमारी करने में जुटी है. एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि पुलिस फरार चल रहे शूटर्स, साजिश करने वाले और शूटर्स की मदद करने वालों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी करने में जुटी है.
तौसीफ उर्फ बादशाह से 28 घंटे पूछताछ
तौसीफ की रिमांड अवधि शुक्रवार 25 जुलाई 2025 को समाप्त हो रही है. उसे 72 घंटे की रिमांड पर लिया गया था. बताया जा रहा है कि पिछले तीन दिनों में करीब 28 घंटे तक हुई पूछताछ में उसने पुलिस को घटना के बारे में सारी जानकारी दे दी है. उसके बयान का पुलिस ने वीडियाग्राफी और रिकॉर्डिंग भी किया है. शूटर बलवंत और रविरंजन का कड़ी सुरक्षा के बीच पीएमसीएच में इलाज चल रहा है. दोनों आरा के बिहिया थाना इलाके में पुलिस की मुठभेड़ में घायल हुए थे. वहीं से पुलिस ने अभिषेक को भी गिरफ्तार किया था. पुलिस आने वाले दिनों में बेऊर जेल में बंद नीशू के केयर टेकर हर्ष और नर्सिग स्टाफ भीम को भी रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.
केस डायरी लिखने में CID की टीम भी लगी
घटना के बाद पुलिस इस हत्याकांड से जुड़ी सारे वैज्ञानिक साक्ष्यों को जुटाने में जुटी है. रिमांड पर आए तौसीफ के बयान को भी कलमबंद किया गया है. सारे सबूतों को पुलिस डायरी में लिखा जाएगा. इसके लिए सीआईडी टीम को भी लगाया गया है. वह पटना पुलिस को डायरी लिखने में मदद कर रही है. सीआईडी को इसलिए लगाया गया है कि डायरी में कोई साक्ष्य लिखने में छूट न जाए, ताकि आरोपितों को किसी तरह का लाभ न मिल सके. बरामद 3 मोबाइल , सिम कार्ड, दो बाइक, पारस अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे का फुटेज, नीशू के घर का फुटेज, सड़कों पर लगे कैमरे का फुटेज, इकबालिया बयान आदि को पुलिस ने एक-दूसरे से जोड़ लिया है. सभी आरोपियों को स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलाने की पूरी तैयारी है.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें