दरिंदे के निशाने पर कोई और थी, फिर कैसे इस लड़की को बनाया हवस का शिकार

1 month ago

Last Updated:February 28, 2025, 14:16 IST

Pune Bus Rape Case: पुणे बस कांड का आरोपी गिरफ्तार हो चुका है. वह फिलहाल पुलिस की कस्टडी में है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. वह चौंकाने वाला खुलासा किया है. उसने बताया कि पीड़िता नहीं बल्कि कोई और लड़की उसके न...और पढ़ें

दरिंदे के निशाने पर कोई और थी, फिर कैसे इस लड़की को बनाया हवस का शिकार

पुलिस जांच में सनसनीखेज खुलासा.

हाइलाइट्स

पुणे बस रेप केस का आरोपी गिरफ्तार हुआ.आरोपी ने बताया कि निशाने पर कोई और लड़की थी.पुलिस ने आरोपी को गन्ने के खेत से पकड़ा.

Pune Bus Rape Case: पुणे पुलिस को रेप के दरिंदे को पकड़ने में गुरुवार की रात में सफलता मिल ही गई. 70 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद पुलिस ने उसको गन्ने के खेत से अरेस्ट किया. आरोपी को शिरूर तालुका के गुनात गांव में एक गन्ने के खेत से गिरफ्तार किया गया. आरोपी पिछले दो दिनों से गन्ने के खेत में छिपा हुआ था. भूख लगने पर वह पानी पीने के लिए एक रिश्तेदार के घर चला गया. जहां उन्होंने पुलिस को खबर कर दी, मौके पर टीम ने पहुंच कर उसे अरेस्ट कर लिया. पुलिस की पूछताछ में उसने बड़ा ही चौंकाने वाला खुलासा किया है.

पुलिस ने आरोपी को रात करीब डेढ़ बजे पुणे भेज दिया. उसे रात भर पुलिस स्टेशन में हिरासत में रखा गया. जब पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. आरोपी ने बताया कि वह पीड़िता के साथ कुछ करने वाला नहीं था, वह उसके रडार में तो थी ही नहीं. वही किसी और लड़की के साथ हवस मिटाने वाला था. दरअसल, उसने पूछताछ में बताया कि वह फलटण जा रही 26 साल की पीड़िता का बलात्कार करने से पहले एक अन्य युवती को अपने जाल में फंसाया था. उसने युवती का विश्वास भी जीत लिया था. लेकिन समय रहते युवती को इसकी जानकारी हो गई और वह भाग गई. आरोपी की योजना सफल नहीं हो पाई.

बस पास से घूमता था
पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच के अनुसार, अब यह संदेह है कि आरोपी गाडे ने पहले भी इसी तरह के अपराध किए होंगे. शिकार फंसाने से पहले रेप का आरोपी दिन में अपने गांव में ही था और रात में पास के जरिए शिवाजीनगर, स्वर्गेट, अहिल्यानगर और शिरूर एसटी स्टैंड तक यात्रा करता था. इसी तरह उसने कुछ दिन पहले एक लड़की को भी जाल में फंसाया था. हालांकि, लड़की सतर्क थी और आरोपी की योजना विफल हो गई.

जब शिकार नहीं मिला तो
लेकिन पुणे के स्वर्गेट में आरोपी युवती को अपने जाल में फंसाने में सफल हो गया. उसके साथ बलात्कार किया. उसने मंगलवार सुबह शिवशाही बस में पीड़िता के साथ बलात्कार किया. 16 साल की युवती संग दरिंदगी करने के बाद आरोपी घटनास्थल से भाग गया. इसके बाद वह अपने घर चला गया. दो दिन तक पुलिस से छिपने के बाद आखिरकार पुलिस ने उसे गन्ने के खेत से हथकड़ी लगाकर पकड़ लिया.

Location :

Pune,Maharashtra

First Published :

February 28, 2025, 14:15 IST

homemaharashtra

दरिंदे के निशाने पर कोई और थी, फिर कैसे इस लड़की को बनाया हवस का शिकार

Read Full Article at Source