Last Updated:April 22, 2025, 21:54 IST
Dulha Dulhan Viral News: गुजरात के नरोडा में प्रतीक बारोट की शादी के बाद उनकी पत्नी स्वाति और बिचौलिया भरत रहस्यमय तरीके से गायब हो गए. प्रतीक ने पुलिस में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है.

अंतिम किश्त मिलते ही स्वाति और भरत दोनों अचानक गायब हो गए. (सांकेतिक फोटो)
हाइलाइट्स
प्रतीक बारोट की पत्नी शादी के बाद गायब हुई.प्रतीक ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई.पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की.Dulha Dulhan Viral News: गुजरात के नरोडा का प्रतीक बारोट (बदला हुआ नाम) कभी सपने में भी नहीं सोच सकता था कि सात फेरों के पवित्र बंधन में बंधने की उसकी चाहत एक कड़वी हकीकत में बदल जाएगी. 41 वर्षीय प्रतीक जो दूसरी शादी के बंधन में बंधने की उम्मीद लगाए बैठे थे, अब खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. उनकी यह उम्मीद तब चकनाचूर हो गई जब उनकी नवविवाहित पत्नी शादी के तुरंत बाद अपने बिचौलिए के साथ रहस्यमय तरीके से गायब हो गई. उसने जाते-जाते प्रतीक को लाखों का चूना लगा गई.
प्रतीक एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके तलाकशुदा होने के बाद उनके चाचा बिनिलभाई ब्रह्मभट्ट ने उनकी मुलाकात भरत छगनभाई वसोया नामक एक व्यक्ति से करवाई थी. भरत ने अपनी साली स्वाति गणेश हिरावले को एक अच्छी जीवनसाथी के तौर पर पेश किया. मुलाकातों का दौर चला और 11 जनवरी 2025 को स्वाति औपचारिक रूप से प्रतीक के घर आई. जहां दोनों ने शादी के लिए हामी भर दी. लेकिन इस रिश्ते की नींव तभी हिल गई जब भरत ने स्वाति की कथित खराब आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए शादी के लिए 1.60 लाख रुपये की मांग रख दी. प्रतीक ने विश्वास में आकर हामी भर दी और किश्तों में पैसे देना शुरू कर दिया. पहले शादी की खरीदारी के लिए 50,000 रुपए, फिर महाराष्ट्र से रिश्तेदार लाने के नाम पर 15,000 रुपए, अन्य खर्चों के लिए 9,000 रुपए. और अंत में शादी की व्यवस्था के लिए एक लाख रुपए.
पढ़ें- वकील के सामने अचानक पहुंचा युवक, पूछा- मेरा लेटर क्यों नहीं लिया, फिर आंख में डाल दी चटनी
कुछ दिन बाद भी मांगे रुपए
16 जनवरी 2025 को नरोडा के विठल प्लाजा स्थित एक मैरिज ब्यूरो में धूमधाम से शादी संपन्न हुई. अगले ही दिन इस जोड़े ने स्थानीय वार्ड कार्यालय में अपनी शादी का पंजीकरण भी करवा लिया. कुछ दिन बीते भी नहीं थे कि भरत फिर से प्रतीक के पास पहुंचा और स्वाति के माता-पिता के घर पर एक भव्य भोज आयोजित करने के लिए 50,000 रुपये की अतिरिक्त मांग कर डाली. भोले-भाले प्रतीक ने इस बार भी भरोसा कर पैसे दे दिए. लेकिन यह उनकी सबसे बड़ी भूल साबित हुई.
अंतिम किश्त मिलते ही स्वाति और भरत दोनों अचानक गायब हो गए. उन्होंने प्रतीक को यह कहकर निकले कि वे एक स्थानीय कूरियर ऑफिस जा रहे हैं, लेकिन उसके बाद उनका कोई पता नहीं चला. जब प्रतीक ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की तो उनके सारे प्रयास विफल रहे. आखिरकार उन्हें यह समझने में देर नहीं लगी कि वह एक सुनियोजित धोखाधड़ी का शिकार हो गए हैं. टूटे हुए विश्वास और खाली जेब के साथ प्रतीक ने नरोडा पुलिस स्टेशन में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं यह मामला किसी बड़े शादी धोखाधड़ी रैकेट का हिस्सा तो नहीं है.
Location :
Ahmadabad,Ahmadabad,Gujarat
First Published :
April 22, 2025, 21:54 IST