दिल खुश कर देंगी महाकुंभ की 2 व्‍यवस्‍थाएं, लाखों शृद्धालुओं को मिलेगी सुविधा

1 week ago

नई दिल्‍ली. नए साल की शुरुआत के साथ ही यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत भी हो रही है. हर 12 साल में एक बार आने वाले इस खास अवसर पर देश-दुनिया से करोड़ों शृद्धालु यहां आते हैं. जाहिर है कि इतनी बड़ी भीड़ के लिए सुविधा उपलब्‍ध कराने में सरकार को खासी मशक्‍कत करनी पड़ेगी. यूपी की योगी आदित्‍यनाथ सरकार ने इस बार के महाकुंभ के लिए खास तैयारियां की हैं. सरकार महाकुंभ में आने वाले लाखों शृद्धालुओं की सुख-सुविधाओं में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है.

वैसे तो योगी सरकार महाकुंभ की तैयारी पिछले कई साल से कर रही है. लेकिन, इस बार 2 खास सुविधाएं उपलब्‍ध कराई जाएंगी. दिल्‍ली-एनसीआर सहित पश्चिमी यूपी को सीधे प्रयागराज से जोड़ने के लिए गंगा एक्‍सप्रेसवे बनाया जा रहा है, जिसे महाकुंभ से पहले तैयार करने का लक्ष्‍य है. इसका मकसद यूपी के सभी जगहों से महाकुंभ तक सफर को आसान बनाना है. इन तैयारियों के साथ इसबार दो खास व्‍यवस्‍था भी कराई जाएगी, जिससे शृद्धालुओं का महाकुंभ स्‍नान काफी आसान हो जाएगा.

ये भी पढ़ें – भारत से विवाद के बीच कनाडा से मिलेगा ‘तोहफा’, केरल के बाद गुजरात में फिर उड़ेगा सी-प्‍लेन, कितनी है इसकी लागत

चौड़ी होंगी महाकुंभ की सड़कें
योगी सरकार ने प्रयागराज में महाकुंभ तक जाने वाली सड़कों को चौड़ी करने का आदेश दिया है, जिस पर काम शुरू भी हो चुका है. माना जा रहा है कि 30 नवंबर तक इन सड़कों का चौड़ीकरण और सुंदरीकरण दोनों ही पूरा कर लिया जाएगा. अतिरिक्‍त मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी का कहना है कि त्रिवेणी सड़क, लाल सड़क, काली सड़क और नवल राय रोड को चौड़ा कर दिया गया है. ये सड़कें पिछले कुंभ मेले की तुलना में दोगुनी चौड़ी हो चुकी हैं.

40 हजार बल्‍ब लगेंगे
इस बार महाकुम्भ मेले की भव्यता और दिव्यता बढ़ाने लिए 40,000 से अधिक चार्ज होने वाले बल्ब लगाए जा रहे हैं. ये बल्ब खुद चार्ज होते हैं और बिजली गुल होने पर प्रकाश भी देते हैं. अधिशासी अभियंता (कुम्भ) अनूप कुमार सिन्हा ने बताया कि शिविरों में दी जाने वाली बिजली व्यवस्था में इस बार सामान्य एलईडी बल्ब के साथ ही चार्ज होने वाले बल्ब भी लगाए जाएंगे. पूरे मेला क्षेत्र में 40 से 45 हजार के बीच चार्ज होने वाले बल्ब लगेंगे. 45 हजार बल्ब लगाने के लिए करीब 2.70 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

40 करोड़ लोगों के आने का अनुमान
इस बार के महाकुंभ की तैयारियों को इसलिए भी खास बनाया जा रहा है, क्‍योंकि इस बार कुंभ में करीब 40 करोड़ लोगों के आने का अनुमान है. यह संख्‍या पिछली बार के महाकुंभ से करीब दोगुनी होगी. यही कारण है कि योगी सरकार प्रयागराज में विकास परियोजनाओं को लेकर काफी सजग है, ताकि धरती के इस सबसे बड़े आयोजन में आने वाले शृद्धालुओं को किसी तरह की दिक्‍कत न होने पाए.

Tags: Business news, Kumbh Mela, Mahakumbh 2021

FIRST PUBLISHED :

November 12, 2024, 14:34 IST

Read Full Article at Source