/
/
/
दिलजीत दोसांझ जयपुर लाइव कंसर्ट, फर्जी टिकटों की बिक्री की सूचना पर ED की छापामारी, चिंता में डूबे प्रशंसक
जयपुर. युवाओं के दिल की धड़कन बन चुके मशहूर सिंगर दिलजीत दोसांझ का आगामी 3 नवंबर को राजधानी जयपुर में होने वाले कंसर्ट से पहले फर्जी टिकटों की बिक्री की खबरों की बात सामने आने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) राजस्थान समेत पांच राज्यों में ताबड़तोड़ छापामारी की है. इस कड़ी में जयपुर में भी ईडी ने दो जगह छापे मारकर कुछ इलेक्ट्रोनिक डिवाइस कब्जे में लिए हैं. ईडी की रेड के बाद जयपुर में दिलजीत के कंसर्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे प्रशसंकों में शो को लेकर संशय पैदा हो गया है.
दिलजीत दोसांझ और कोल्डप्ले से जुड़े कंसर्ट से जुड़े अवैध टिकट की बिक्री का मामला सामने आने के बाद ईडी की ओर से देशभर में पांच राज्यों में छापामारी की गई थी. जयपुर में दिलजीत का जेईसीसी में कंसर्ट होना है. इनके टिकट बुक माय शो और जोमैटो लाइव पर बेचे गए थे. लेकिन इस बीच सामने आया अन्य प्लेटफार्मों पर भी इनकी बिक्री कर लोगों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है. उसके बाद में हुई शिकायत पर ईडी ने छापामारी की कार्रवाई को अंजाम दिया.
फर्जी टिकट 50 हजार से दो लाख रुपये तक में बेचे गए
दरअसल में बुक माई शो और जोमैटो लाइव दोनों ही प्लेटफार्म से कुछ ही मिनटों में इनके टिकट बिक गए थे. उसके बाद फर्जी टिकटें बेचकर लाखों रुपये का लेनदेन होने की शिकायत पर ईडी एक्शन में आई. फर्जी बेची गई टिकटें हूबहू वैसी हैं जैसे ऑरिजनल. जयपुर शो के अलग-अलग कैटेगिरी के टिकट तीन से लेकर 15 हजार रुपये तक के हैं. जबकि फर्जी टिकट 50 हजार से दो लाख रुपये तक में बेचे गए.
जयपुर में ईडी ने दो जगह की छापामारी
ईडी की जांच में इन फर्जी टिकटों के लिए ऑनलाइन लेनदेन के सबूत भी मिले बताए जा रहे हैं. जयपुर में ईडी ने दो जगहों पर छापामारी की थी. इस दौरान दो-तीन लोगों से पूछताछ करके उनसे कुछ इलेक्ट्रोनिक डिवाइस भी जब्त किए गए बताए जा रहे हैं. बहरहाल ईडी की इस कार्रवाई से उनके प्रशसंकों में चिंता की लहर है कि यहां दिलजीत का शो होगा भी या नहीं.
Tags: Diljit Dosanjh, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
October 27, 2024, 15:05 IST