दिल्‍ली: कांवड़ मार्ग पर कांच, CCTV से गुनहगारों की तलाश, कहां पहुंची जांच?

7 hours ago

Last Updated:July 13, 2025, 18:31 IST

Delhi Kanwar Yatra News: पूर्वी दिल्‍ली के शाहदरा इलाके में कावड़ रूट पर डेढ़ किलोमीटर तक कांच के टुकड़े मिले. क्‍या यह पूरी सोची समझी साजिश के तहत किया गया? इसकी जांच दिल्‍ली पुलिस कर रही है. LG के आदेश के बाद...और पढ़ें

 कावड़ मार्ग पर कांच, CCTV से गुनहगारों की तलाश, कहां पहुंची जांच?

कावड़ यात्रा रूट पर यह घटना हुई. (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

हाइलाइट्स

दिल्‍ली कावड़ यात्रा रूट पर कांच के टुकड़े मिलने से सनसनी फैल गई.करीब डेढ़ किलोमीटर तक कावड़ रूट पर कांच के टुकड़े पड़े मिले.दिल्‍ली पुलिस ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर जांच तेज कर दी है.

Delhi Kanwar Yatra News: कावड़ यात्रा शुरू हो चुकी है. हरिद्वार जाकर पैदल जल लाने वाले शिव भक्‍त अपनी मंजिल की ओर निकल पड़े हैं. उत्‍तराखंड से लेकर यूपी और दिल्‍ली से लेकर हरियाणा व अन्‍य राज्‍यों की सरकारों ने कांवड़ियों के मार्ग में सुविधाओं को लेकर बड़े स्‍तर पर व्‍यवस्‍थाएं की हैं. इसी बीच दिल्‍ली में कावड़ यात्रा रूट अज्ञात लोगों के द्वारा कांच फेंकने की बात सामने आ रही है। शाहदरा में हुई इस घटना के दो दिन बाद दिल्‍ली पुलिस तेजी से अपराधियों को पकड़ने के लिए जाल बिछा रही है। सीसीटीवी कैमरों की मदद से देखा जा रहा है कि ऐसी नापाक साजिश किसने रची. जिस जगह यह वारदात हुई वो बेहद संवेदनशील इलाका है. ऐसे में पुलिस कोई भी खतरा मोल नहीं लेना चाहती है. असमाजिक तत्‍वों ने करीब डेढ़ किलोमीटर रूट पर कांट की टूटी हुई बोतलें फेंकी. एलजी से लेकर दिल्‍ली सरकार तक इस घटना के बाद एक्टिव हो गए हैं.

लोगों से की जा रही पूछताछ

शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने कावड़ रूट पर कांच मिलने की जांच तेज कर दी है. शिव भक्‍तों के लिए बने रूट पर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि दोषियों की पहचान की जा सके. पुलिस ने अपने लोकल सोर्स को भी एक्टिव कर दिया है. इसके अलावा स्‍थानीय लोगों से बातचीत के आधार पर इलाके के सामाजिक तत्‍वों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

दिल्‍ली पुलिस करेगी बेहद कड़ी कार्रवाई

यह घटना 11 जुलाई की बताई जा रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्‍ली पुलिस को इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस ने भारतीय न्‍याय संहिता 125 यानी लापरवाही से खतरा पैदा करना और धारा 299 यानी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश करने के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. यह घटना पूर्वी दिल्‍ली के शाहदरा इलाके में सामने आई. शरारती तत्वों ने जीटी रोड पर टूटी बोतलों के टुकड़े बिखेर दिए. इस मामले ने न केवल धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की आशंका पैदा की, बल्कि कांवड़ियों की सुरक्षा को भी खतरे में डाला.

मंत्री कपिल मिश्रा हुए एक्टिव

दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने कल यानी 12 जुलाई को सबसे पहले घटना की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी थी. कहा गया कि यह शरारत सुनियोजित थी और इसका मकसद कांवड़ियों को नुकसान पहुंचाना था. मिश्रा ने लिखा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस मामले का संज्ञान लिया है और लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा शरारती तत्वों के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी. PWD के जूनियर इंजीनियर की शिकायत में कहा गया कि कांच के टुकड़े जानबूझकर बिखेरे गए. इसका मकसद श्रद्धालुओं को चोट पहुंचाना था. जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती थीं.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...

और पढ़ें

homenation

दिल्‍ली: कावड़ मार्ग पर कांच, CCTV से गुनहगारों की तलाश, कहां पहुंची जांच?

Read Full Article at Source