Last Updated:March 11, 2025, 22:06 IST
Global Intelligence Conference: दुनियाभर के टॉप देशों के इंटेलिजेंस चीफ इंडिया में जुट रहे हैं. यह कॉन्फ्रेंस ऐसे समय में हो रहा है, जब पूरी दुनिया में सिक्योरिटी कंसर्न काफी बढ़ गया है. इसे देखते हुए यह सम्...और पढ़ें

इंडिया में 16 मार्च 2025 को दुनिया के टॉप इंटेलिजेंस चीफ जुट रहे हैं.
हाइलाइट्स
NSA अजित डोभाल करेंगे इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षताअमेरिका-ब्रिटेन समेत अन्य देशों के स्पाई चीफ करेंगे शिरकतग्लोबल सिक्योरिटी के लिए इंटेलिजेंस शेयरिंग पर होगी चर्चानई दिल्ली. रूस-यूक्रेन युद्ध और वेस्ट एशिया में तनावपूर्ण माहौल के बीच इंडिया में महत्वपूर्ण ग्लोबल इंटेलिजेंस कॉन्फ्रेंस होने जा रहा है. इसकी अध्यक्षता भारत के जेम्स बांड कहे जाने वाले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल करेंगे. इसमें अमेरिका की डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस तुलसी गबार्ड, कनाडा के स्पाई चीफ डेनियल रॉजर्स और ब्रिटेन के MI6 चीफ रिचर्ड मूर जैसी हस्तियां शिरकत करेंगी. बता दें कि यह खबर ऐसे समय में सामने आई है, जब चीन, रूस और ईरान की नेवी सैन्य अभ्यास कर रही है. वहीं, पड़ोसी देश पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के बोलन इलाके में विद्रोहियों ने ट्रेन को हाईजैक कर लिया है.
अधिकारियों ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. भारत के NSA अजीत डोभाल 16 मार्च 2025 को भारत द्वारा आयोजित सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें आतंकवाद और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय अपराधों से निपटने के लिए खुफिया जानकारी साझा करने के तरीकों पर विचार-विमर्श होने की उम्मीद है. ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, न्यूजीलैंड और भारत के कई अन्य मित्र देशों के खुफिया प्रमुखों के भी नई दिल्ली में होने वाले विचार-विमर्श में शामिल होने की उम्मीद है. गबार्ड जापान, थाईलैंड और फ्रांस के मल्टी नेशन टूर के हिस्से के रूप में भारत आ रही हैं. यह डोनाल्ड ट्रम्प सरकार के किसी शीर्ष अधिकारी की भारत की पहली हाईलेवल ट्रैवल होगी. खुफिया प्रमुखों के सम्मेलन में भाग लेने के अलावा गबार्ड के रायसीना डायलॉग को संबोधित करने और एनएसए डोभाल के साथ द्विपक्षीय बैठक करने की भी संभावना है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 11, 2025, 22:03 IST