दिल्‍ली में ढका सूरज, संडे को फनडे बनाने की कर रहे प्‍लानिंग तो हो जाएं अलर्ट

1 day ago

Live now

Last Updated:August 31, 2025, 07:13 IST

Aaj Ka Mausam LIVE: मौसम के तल्‍ख तेवर देश के कई हिस्‍सों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने हालत खराब कर रखी है. सामान्‍य जनजीवन पूरी तरह से बेपटरी हो चुका है. मौसम विभाग (IMD) जम्‍मू-कश्‍मीर, उत्‍तराखंड, ह‍ि...और पढ़ें

दिल्‍ली में ढका सूरज, संडे को फनडे बनाने की कर रहे प्‍लानिंग तो हो जाएं अलर्ट

बादल फटने से जम्‍मू-कश्‍मीर के रियासी में व्‍यापक तबाही मची है. स्‍थानीय लोग अभी भी अपनों को बचाने में जुटे हैं. (फोट: पीटीआई)

Aaj Ka Mausam LIVE: उत्‍तर भारत में मौसम के तल्‍ख तेवर ने जीना मुहाल कर दिया है. बादल फटने और फ्लैश फ्लड की घटनाओं ने आम जनजीवन को अस्‍तव्यस्‍त कर दिया है. व्‍यापक पैमाने पर जान-माल का नुकसान हुआ है. बाढ़ और लैंडस्‍लाइड की वजह से बड़ी तादाद में लोग बेघर हो चुके हैं. उनका आशियाना प्रकृति के कोप का भाजन बन चुका है. जम्‍मू-कश्‍मीर से लेकर पंजाब, उत्‍तराखंड, ह‍िमाचल प्रदेश जैसे राज्‍यों में मूसलाधार बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. जम्‍मू संभाग के रामबन और रियासी में बादल फटने की घटना से हर तरफ तबाही का मंजर है. दूसरी तरफ, मौसम विभाग ने उत्‍तर-पश्चिम भारत में अगले 4 से 5 दिनों तक भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. वहीं, जम्‍मू, हिमाचल प्रदेश और उत्‍तराखंड में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. मुंबई वालों को भी फिलहाल बारिश से राहत मिलने की उम्‍मीद नहीं है.

पंजाब में बाढ़ से 1,000 से ज़्यादा गांव (जिनमें सबसे ज़्यादा गुरदासपुर ज़िले में हैं) और 61,000 हेक्टेयर से ज़्यादा कृषि भूमि प्रभावित हुई है, जबकि राहत और बचाव अभियान तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं. विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि पंजाब के लोग आप सरकार की अक्षमता के कारण परेशान हैं, वहीं राज्य के जल संसाधन मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने दावा किया कि केंद्र के अधीन भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) द्वारा जून में समय पर पानी छोड़े जाने से तबाही को काफ़ी हद तक कम किया जा सकता था. विपक्षी दलों के कुछ नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इस सीमावर्ती राज्य के लिए विशेष राहत पैकेज की मांग की है.

राजस्‍थान में भी हालात खराब

उधर, राजस्‍थान में भी मूसलाधार बारिश से हालात खराब हैं. टोंक में मासी नदी पार करते पलटा गिट्टी से भरा डंपर जा रहा था. तेज बहाव में फंसे ड्राइवर को लोगों ने बचाया. टोंक जिले के पीपलू में आज नदी पार करते एक डंपर पलट गया. ड्राइवर को मौके पर मौजूद लोगों ने बचा लिया. रंबा- कचोलिया के बीच सड़क पर मासी नदी का बहाव चल रहा है. इसी दौरान गिट्टी से भरा एक डंपर नदी में पलट गया. इस डंपर से पहले एक डंपर इसी नदी कूपार करता हुआ निकला. उसे देखकर चालक की हिम्मत बढ़ गई, लेकिन बीच नदी में जाकर डंपर पलट गया. नदी के बीच डंपर को पलटता देख ड्राइवर स्टेयरिंग छोड़कर खलासी साइड की खिड़की से बाहर निकल डंपर के ऊपर चढ़ गया. बाद में उसे लोगों ने ट्रेक्टर में बिठाकर बाहर निकाला. राजस्‍थान के अन्‍य जिलों में भी हालात खराब हैं.

August 31, 2025 05:53 IST

Aaj Ka Mausam LIVE: बद्रीनाथ एनएच फिर बंद

आज का मौसम लाइव: एक बार फिर से बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पागल नाले के पास बारिश होते ही मालबा आ गया है, जिससे एनएच पर आवागमन ठप पड़ गया है. पुलिस और प्रशासन ने मार्ग बंद होते ही यातायात के लिए बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को पागल नाले के पास बंद कर दिया है. बता दें कि पागल नाले में बारिश होते ही पहाड़ से मालबा गिरने का सिलसिला शुरू हो जाता है, जिससे यहां घंटे तक मार्ग बंद भी रहता है.

August 31, 2025 05:50 IST

Aaj Ka Mausam LIVE: हिमाचल प्रदेश में बाढ़ से कम से कम 320 लोगों की मौत, 3,000 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान

आज का मौसम लाइव: शिमला के दो गांवों में भूस्खलन होने से 5 घर क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से हुई आपदाओं से हुई तबाही और बढ़ गई. राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (एसईओसी) के आंकड़ों के अनुसार, चालू मानसून के दौरान 91 अचानक बाढ़, 45 बादल फटने और 93 बड़े भूस्खलन की घटनाओं के कारण राज्य को 3,040 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. एसईओसी के अनुसार, 20 जून से 30 अगस्त के बीच हिमाचल प्रदेश में बारिश से संबंधित घटनाओं में कम से कम 320 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 40 लोग लापता हैं.

August 31, 2025 05:48 IST

Aaj Ka Mausam LIVE: जयपुर में बारिश से त्राहिमाम

आज का मौसम लाइव: पिंक सिटी जयपुर में करीब 2 घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश से शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है. ज्यादातर सड़कों और गलियों में एक से दो फीट तक पानी भर गया. इसके चलते लोग घंटों जहां के तहां फंसे रहे. जगह-जगह हुए जलभराव ने एक बार फिर सरकारी अमले के दावों की पोल खोल दी है. तेज बारिश रात करीब 10:30 बजे शुरू हुई थी. हालांकि, बारिश की वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी से कुछ निजात मिली है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 31, 2025, 05:36 IST

homenation

दिल्‍ली में ढका सूरज, संडे को फनडे बनाने की कर रहे प्‍लानिंग तो हो जाएं अलर्ट

Read Full Article at Source