Last Updated:March 10, 2025, 20:36 IST
AAP Election Plan: आम आदमी पार्टी को हाल में ही संपन्न दिल्ली विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. चुनाव में अरविंद केजरीवाल की पार्टी अकेले मैदान में उतरी थी. अब इसी स्ट्रैटजी को वह दो अन्य...और पढ़ें

AAP नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने गोवा और गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी बात कही है.
हाइलाइट्स
आतिशी ने गुजरात और गोवा चुनाव को लेकर किया बड़ा ऐलानदिल्ली की रणनीति पर ही चलने की कही बात, गोवा में हैं 2 MLAअरविंद केजरीवाल की पार्टी का हरियाणा में भी नहीं खुला था खातापणजी (गोवा). भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से उपजी आम आदमी पार्टी (AAP) ने देश की राजनीति में तहलका मचा दिया था. अरविंद केजरीवाल की अगुआई में AAP ने दिल्ली की दो विधानसभा चुनावों में रिकॉर्डतोड़ सीटें लाकर खुद को कांग्रेस और बीजेपी के विकल्प के तौर पर पेश किया था. दिल्ली में मिली अप्रत्याशित सफलता के बाद आम आदमी पार्टी ने अन्य राज्यों में भी अपना विस्तार किया. इनमें से पंजाब में आज AAP की पूर्ण बहुमत वाली सरकार है, जबकि गोवा में पार्टी के दो विधायक हैं. यहां कांग्रेस के पास फिलहाल 3 विधायक ही हैं. इन सफलताओं के बावजूद दिल्ली विधानसभा चुनाव-2025 में AAP को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. बता दें कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ा था. इसके बावजूद पार्टी ने दिल्ली की तर्ज पर साल 2027 में गुजरात और गोवा में होने वाले विधानसभा चुनावों में अकेले चुनाव लड़ने की बात कही है.
आम आदमी पार्टी (आप) की सीनियर लीडर आतिशी ने सोमवार को कहा कि पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन किए बिना गोवा और गुजरात में 2027 का चुनाव लड़ेगी. दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री मडगांव में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करने के लिए गोवा की एक दिवसीय यात्रा पर थीं. इस मौके पर आतिशी ने कहा, ‘हम अपने दम पर चुनाव (गोवा और गुजरात) लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. अभी तक गठबंधन की कोई बात नहीं हुई है.’ उन्होंने कहा कि गोवा के लोगों ने साल 2022 में भाजपा को सत्ता में लाने के लिए वोट दिया, लेकिन उसी समय कांग्रेस ने 11 सीटें जीतीं और उसके 8 विधायक बाद में भाजपा में शामिल हो गए.
Location :
Panaji,North Goa,Goa
First Published :
March 10, 2025, 20:36 IST
दिल्ली में हार के बाद भी AAP की नहीं बदली चाल, 2027 के लिए खास तैयारी