Last Updated:April 27, 2025, 14:07 IST
Shivdeep Lande News: पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने पूर्णिया में मीडिया से बात करते हुए यह बताया कि उनकी पार्टी हिंद सेना बिहार की कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसके साथ ही आतंकवाद को एक आइडियोलॉजी से जोड़...और पढ़ें

पूर्णिया में मीडिया से बात करते हुए पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे.
हाइलाइट्स
पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे का बिहार चुनाव में हिंद सेना के लिए बड़ा ऐलान.बिहार विधानसभा चुनाव में हिंद सेना राज्य की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.शिवदील लांडे ने कहा, आतंकवाद एक आइडियोलॉजी, पप्पू यादव पर यह बोले..पूर्णिया. बिहार के पूर्णिया रेंज में आईजी रहते हुए आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने इस्तीफा दे दिया था. पद छोड़ने के बाद पहली बार शनिवार को शिवदीप लांडे पूर्णिया पहुंचे. यहां मीडिया से बात करते हुए हिंद सेना के संस्थापक शिवदीप लांडे ने कई मुद्दों पर बेबाक तरीके से अपनी बात रखी. पहलगाम में आतंकवादी हमले को आइडियोलॉजी से जोड़ा तो यह भी बताया कि उनकी पार्टी हिंद सेना बिहार में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. शिवदीप लांडे ने पप्पू यादव के बारे में भी टिप्पणी की.
शिवदीप लांडे ने पहलगाम में आतंकी हमले पर उन्होंने कहा कि आतंकवाद एक आइडियोलॉजी है. जब तक उस पर कडा प्रहार नहीं किया जाएगा तब तक यह रुकने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं भी भारतीय पुलिस सेवा में था तो इस दौरान लॉ एंड एनफोर्समेंट में भी काम करने का मौका मिला.कई जगहों पर आतंकियों के विरुद्ध मैंने काम किया. ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए तभी आतंकवाद रुकेगा. पूर्व आईपीएस अधिकारी और हिंद सेना पार्टी के संस्थापक शिवदीप लांडे ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव में हिंद सेना सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि ये आमलोगों की पार्टी है और पूरे बिहार में अपना उम्मीदवार उतारेंगे. पार्टी की ओर से जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है और पदयात्रा के माध्यम से लोगों से जुड़ रहे हैं.
बिहार को बदलाव लाने के लिए राजनीति में आए
शिवदीप लांडे ने कहा कि अगर विधानसभा चुनाव से पहले निर्णय नहीं लेता तो फिर 5 साल तक इंतजार करना पड़ता. आने वाले समय में बिहार की स्थिति और भयावह होती. उनका विजन बहुत लंबा है और 15-20 साल तक उन्हें लंबी लड़ाई लड़नी है.शिवदीप लांडे ने कहा कि पुलिस सेवा में रहते हुए ये अनुभव कर लिया था कि राजनीत में उतरे बगैर सिस्टम को नहीं सुधार सकते. सिस्टम का हिस्सा रहकर व्यवस्था में परिवर्तन लाना बेहद कठिन है. बिहार को बदलना है, इसलिए राजनीति में आए हैं.
मैं नेता नहीं, युवाओं का नेता-शिवदीप लांडे
नेता या मंत्री बनने का शौक नहीं है बल्कि यहां के युवाओं को नेता बनाने आए हैं. बिहार में अब तक नेता का बेटा ही नेता बनता था, इस परंपरा को तोड़ना है. उन्होंने कहा कि बिहार में इस समय 60 लाख शिक्षित बेरोजगार युवा हैं. इनके पास डिग्री है, मगर नौकरी नहीं. युवाओं के बीच में व्यापार का कोई स्त्रोत नहीं है और कोई बड़ी इंडस्ट्री नहीं है. ऐसे में लोगों को बिहार छोड़कर जाना पड़ता है. ऐसे युवाओं का दर् उन्हें मालूम है और इसी उद्देश्य से राजनीति के अखाड़े में आए हैं.
पप्पू यादव के आरोपों पर यह बोले
सांसद पप्पू यादव द्वारा शिवदीप लांडे पर पिछले दिनों की गई टिप्पणी लांडे और पांडे और अकूत काला धन का आरोप लगाए गए थे. इस बाबत शिवदीप लांडे ने कहा कि पप्पू यादव अच्छे आदमी हैं और वह गरीबों की मदद करते हैं. मैं उनका सम्मान करता हूं. राजनीति में अब आया हूं तो यह सब तो सुनना ही पड़ेगा. उन्होंने कहा कि 7 साल पहले उनके खाते में ₹32500 था. आज भी उनके खाते में ₹32500 ही है, जबकि वह कई बड़े पदों पर रह चुके हैं और हमेशा जरूरतमंदों की मदद करते रहे हैं. कोई भी उनके संपत्ति को देख सकता है. इसलिए कहने वाले क्या कहते हैं, इस बात को लेकर अपना कीमती वक्त बर्बाद नहीं करते.
First Published :
April 27, 2025, 14:07 IST