दिल्‍ली: सब्‍जी मंडी का बदला नजारा, आतिशी मर्लेना के राज में 'योगी फॉर्मूला'

3 weeks ago
दिल्‍ली की नजफगढ़ सब्‍जी और फल मंडी में रेहड़ी-पटरी वालों ने अपने ठेलों पर नेमप्‍ले लगाया है. दिल्‍ली की नजफगढ़ सब्‍जी और फल मंडी में रेहड़ी-पटरी वालों ने अपने ठेलों पर नेमप्‍ले लगाया है.

नई दिल्‍ली. देश की राजधानी दिल्‍ली में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. कांवड़ यात्रा के दौरान उत्‍तर प्रदेश प्रशासन ने रेहड़ी-पटरी वालों के लिए नेमप्‍लेट लगाना अनिवार्य कर दिया था. हालांकि, बाद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इसे वापस लेना पड़ा था. अब दिल्‍ली की नजफगढ़ सब्‍जी मंडी में ऐसा ही मामला सामने आया है. रेहड़ी-पटरी के आगे नेमप्‍लेट लगा दिखा है. नजफगढ़ फल और सब्‍जी मंडी में कार्यरत मंडी एसोसिएशन के सदस्‍यों की ओर से लगातार अंजान लोगों की ओर से रेहड़ी-पटरी लगाने की शिकायतें मिल रही थीं. इसके बाद नेमप्‍लेट लगाने का फैसला लिया गया है.

बीजेपी के पार्षद अमित खरकड़ी ने बताया कि कई दिन से नजफगढ़ सब्जी और फल मंडी में शिकायत आ रही थी कि अंजान चेहरे रेहड़ी लगाने के लिए आ रहे हैं. इनलोगों को स्थानीय मंडी एसोसिएशन जानती तक नहीं है. बीजेपी पार्षद ने आगे बताया कि इसके बाद हमलोगों मंडी एसोसिएशन के साथ बैठक की. हर रेहड़ी पर उनकी पहचान, फोन नंबर और रेहड़ी नंबर लिखकर लगाने पर सहमति बनी, ताकि पहचान के लिए सहूलियत हो सके. ऐसा न हो कि कोई घुसपैठिया, रोहिंग्या या बांग्लादेशी रेहड़ी-पटरी को चला रहा हो.

‘…तो फिर बंद हो जाएगी फ्री बिजली स्‍कीम’, अरविंद केजरीवाल के दावे से दिल्‍ली में उबाल, पानी बिल पर बड़ा वादा

मंडी एसोसिएशन आया आगे
बीजेपी नेता अमित ने बताया कि शिकायतों को देखते हुए हमारी मंडी एसोसिएशन से बातचीत हुई. उनका कहना है कि आइडेंटिफिकेशन का काम खुद मंडी एसोसिएशन ने किया. इसके बाद इस सार्थक पहल पर अमल का काम शुरू कर दिया गया. हर रेहड़ी पर उनका नाम, फोन नंबर और उनका रेहड़ी नंबर के साथ ही आधार कार्ड की फोटोकॉपी स्थानीय पुलिस और MCD प्रशासन को सौंपने का फैसला लिया गया. अब UP के बाद दिल्ली के नजफगढ़ की सब्जी मंडी में रेहड़ी पटरी पर नेमप्‍लेट लगाई गई.

वीडियो वायरल
नजफगढ़ फल-सब्‍जी मंडी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स दावा करता हुआ दिख रहा है कि स्थानीय पार्षद अमित ने रेहड़ी-पटरी पर नेमप्‍लेट लगवाए हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ठेले वालों ने अपने नाम और फोन नंबर लिखे हैं. वीाडिया में शख्‍स यह दावा करता हुआ दिख रहा है कि मिलावटी सामान बेचने की शिकायतें आ रही थीं. अब रेहड़ी-पटरी पर नेमप्लेट है, ऐसे में यदि सामान में किसी भी तरह की दिक्‍कत आने पर विक्रेता से संपर्क साधन आसान हो जाएगा और उनकी पहचान भी सुनिश्चित हो सकेगी.

Tags: Atishi marlena, Delhi news

FIRST PUBLISHED :

October 28, 2024, 20:50 IST

Read Full Article at Source