दिल्‍लीवालों के लिए गुरुवार का दिन बहुत भारी, घर से पूरी तैयारी के साथ निकलें

1 week ago

News18 हिंदी - दिल्ली-एनसीआर

दिल्‍लीवालों के लिए गुरुवार का दिन बहुत भारी, घर से पूरी तैयारी के साथ निकलें, हालात बहुत ज्‍यादा खराब होने के आसार

bell-iconcloseButton

DISCOVER

TEXT SIZE

SmallMediumLarge

SHARE

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

दिल्ली-एनसीआर

/

दिल्‍लीवालों के लिए गुरुवार का दिन बहुत भारी, घर से पूरी तैयारी के साथ निकलें, हालात बहुत ज्‍यादा खराब होने के आसार

IMD ने दिल्‍ली में घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. IMD ने दिल्‍ली में घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

नई दिल्‍ली. देश के ऊंचे पवर्तीय इलाकों के साथ ही मैदानी इलाकों में मौसम ने करवट बदलना शुरू कर दिया है. सर्दी के मौसम ने दस्‍तक दे दी है. मिनिमम और मैक्सिमम टेम्‍प्रेचर में गिरावट भी देखी जा रही है. एयर पॉल्‍यूशन ने लोगों की हालत खराब करनी शुरू कर दी है. AQI का लेवल इस हद तक ऊपर पहुंच चुका है कि खुली हवा में सांस लेना स्‍वास्‍थ्‍य के लिहाज से काफी खतरनाक हो चुका है. अब मैसम विभाग ने एक और समस्‍या को लेकर आगाह किया है. IMD ने घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसका मतलब यह है कि गाड़ी चलाने वालों को संभलकर और सावधानी के साथ वाहन चलाना होगा, क्‍योंकि विजिबिलिटी के काफी होने के आसार हैं.

IMD ने दिल्‍ली के मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि गुरुवार 14 नवंबर 2024 को दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट तक जारी किया गया है. ऐसे में विजिबिलिटी के कम रहने के पूरे आसार हैं. इससे ट्रैफिक व्‍यवस्‍था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है, लिहाजा आमलोगों को वाहन चलाते समय अतिरिक्‍त सावधानी बरतने की भी सलाह दी गई है. घने कोहरे की वजह से एयर के साथ ही ट्रेन सर्विसेज के प्रभावित होने की भी आशंका है. बता दें कि बुधवार को भी सुबह घना कोहरा छाया रहा.

Tags: Delhi news, Delhi weather, IMD forecast

FIRST PUBLISHED :

November 13, 2024, 23:30 IST

Read Full Article at Source