दिल्‍लीवालों के लिए चेतावनी आ गई...2 से 3 दिन में वही होगा जिसका डर था

6 days ago

Last Updated:April 04, 2025, 16:58 IST

IMD Heatwave Alert: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से मौसम को लेकर ताजा पूर्वानुमान जारी किया है. दिल्‍ली के साथ ही उत्‍तर-पश्चिम भारत के अन्‍य राज्‍यों को लेकर IMD ने ताजा अलर्ट जारी किया है.

दिल्‍लीवालों के लिए चेतावनी आ गई...2 से 3 दिन में वही होगा जिसका डर था

IMD ने दिल्‍ली समेत अन्‍य राज्‍यों के मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है. (फाइल फोटो/PTI)

हाइलाइट्स

दिल्‍ली में आने वाले 2 से 3 दिनों में पारा 42 डिग्री तक पहुंचने के आसारसाउथ हरियाणा से लेकर वेस्‍ट उत्‍तर प्रदेश तक में गर्मी से हालत होगी खराबIMD ने बताया- आनेवाले 6 दिनों में तापमान में 2 से 4 डिग्री तक होगी वृद्धि

नई दिल्‍ली. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मौसम को लेकर ताजा अलर्ट जारी किया है. IMD के पूर्वानुमान में क्‍लाइमेट चेंज का असर साफ दिखा है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आने वाले 6 दिनों में नॉर्थवेस्‍ट इंडिया के अधिकांश इलाकों में हीटवेव जैसे हालात बन जाएंगे. तेज धूप और गर्म हवा के थपेड़ों के चलते घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो सकता है. देश की राजधानी दिल्‍ली में इसका असर देखा जाएगा. अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक पहुंच जाएगा. ऐसे में दिल्‍ली में लू जैसे हालात बन जाएंगे. इसके अलावा साउथ हरियाणा, वेस्‍ट यूपी, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, गुजरात, राजस्‍थान और वेस्‍ट मध्‍य प्रदेश में भी भीषण गर्मी के हालात बने रहेंगे. IMD ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है.

IMD की ओर से जारी ताजा अलर्ट में आनेवाले समय में हालात के खराब होने के आसार हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार को कहा कि अगले छह दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत में लू चलने की संभावना है. दिल्ली में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है. दक्षिणी हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, गुजरात, राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में हीटवेव जैसे कंडीशन बनने के आसार हैं. IMD ने कहा कि इस अवधि के दौरान मध्य और उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की उम्मीद है. इस सप्ताह की शुरुआत में आईएमडी ने कहा था कि भारत में अप्रैल से जून तक सामान्य से अधिक तापमान रहने की बात कही थी. मध्य और पूर्वी भारत और उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों में अधिक लू वाले दिन होने के भी आसार जताए गए थे.

दिल्‍ली में 2 से 3 दिनों में बिगड़ेंगे हालात
IMD ने दिल्‍ली और आसपास के इलाकों के लिए भीषण गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञानियों ने बताया कि दिल्ली में 6 या 7 अप्रैल तक कुछ स्थानों पर दिन का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच सकता है. ऐसे में लू जैसे हालात बन सकते हैं. दिल्‍ली एनसीआर में पिछले कुछ दिनों में लगातार तापमान बढ़ रहा है. मौसम विज्ञानियों ने इससे पहले भी इस बार गर्मी के सीजन के काफी खतरनाक होने के आसार जताए थे. अब IMD ने इसे एकबार फिर से इसे दोहराते हुए अलर्ट जारी किया है.

सामान्‍य से ज्‍यादा हीटवेव वाले दिन
बता दें कि आम तौर पर भारत में अप्रैल से जून के बीच चार से 7 हीटवेव दिन दर्ज किए जाते हैं. राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक और तमिलनाडु के उत्तरी हिस्से में सामान्य से ज़्यादा हीटवेव दिन होने की संभावना है. पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा जैसे कुछ राज्यों में इस अवधि के दौरान 10 से 11 हीटवेव दिन देखने को मिल सकते हैं. पिछले साल भारत में बहुत ज़्यादा गर्मी रही थी, जिसमें 536 हीटवेव दिन दर्ज किए गए थे, जो 14 सालों में सबसे ज़्यादा थे. साल 2024 भारत और दुनिया भर में सबसे गर्म साल भी दर्ज किया गया. इस साल भारत के कुछ हिस्सों में 27-28 फ़रवरी की शुरुआत में ही हीटवेव आ गई. साल 2024 में पहली हीटवेव 5 अप्रैल को दर्ज की गई. हालांकि, भारत में अप्रैल और मई के दौरान हीटवेव आम बात है, लेकिन वैज्ञानिकों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन के कारण ये ज़्यादा बार-बार और तीव्र हो रही हैं.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 04, 2025, 16:58 IST

homenation

दिल्‍लीवालों के लिए चेतावनी आ गई...2 से 3 दिन में वही होगा जिसका डर था

Read Full Article at Source