Last Updated:March 16, 2025, 16:55 IST
Delhi NCR News: एयर इंडिया एक्सप्रेस 23 मार्च 2025 से हिंडन-जम्मू के बीच रोज फ्लाइट (शनिवार छोड़कर) शुरू करेगी. इस फ्लाइट के शुरू होने से वैष्णो देवी की यात्रा करने वाले भक्तों को कटरा पहुंचने में आसानी होगी.

हिंडन एयरपोर्ट से चेन्नई, जम्मू सहित कई शहरों के लिए फ्लाइट शुरू की गई है.
नई दिल्ली. यात्रा की सुगमता और अपेक्षाकृत किफायती किराए, विशेष रूप से जम्मू और एनसीआर दिल्ली के दक्षिणी भागों जैसे नोएडा आदि के बीच यात्रा करने वालों के लिए, 23 मार्च 2025 से गाजियाबाद के हिंडन हवाई अड्डे और जम्मू के बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान प्रतिदिन (शनिवार को छोड़कर) संचालित होगी. यह फ्लाइट हिंडन से उड़कर जम्मू सुबह 11:30 बजे पहुंचेगी, जबकि जम्मू से हिंडन के लिए दोपहर 1:00 बजे प्रस्थान करेगी. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को यह जानकारी दी.
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के हिंडन हवाई अड्डे से सीधी उड़ानें शुरू कीं, जिसमें पहली उड़ान गोवा के लिए रवाना हुई. एक बयान में, एयरलाइन ने कहा कि वह हिंडन से 40 वीकली फ्लाइट्स ऑपरेट करेगी, जो सीधे बेंगलुरु, चेन्नई, गोवा, जम्मू और कोलकाता को जोड़ेगी. एयर इंडिया एक्सप्रेस राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के दो हवाई अड्डों – हिंडन (एचडीओ) और इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (डीईएल) से परिचालन करने वाली पहली एयरलाइन है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 16, 2025, 16:55 IST