Live now
Last Updated:August 14, 2025, 17:08 IST
Delhi NCR Rain & Traffic Updates: भारी बारिश ने दिल्ली-एनसीआर की रफ्तार थाम दी है. एयरपोर्ट की तरफ जाने वालों को भयंकर जाम से जूझना पड़ रहा है. कैब कंपनियां उधर की बुकिंग लेने से हिचक रही हैं.

Delhi-NCR Rain LIVE: भारी बारिश के चलते दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम. (Photos : PTI)
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार तड़के से शुरू हुई मूसलधार बारिश ने सुबह का हाल बेहाल कर दिया. आठ घंटे से ज्यादा चली बारिश ने सड़कों को पानी से भर दिया और ट्रैफिक को रेंगने पर मजबूर कर दिया. सबसे ज्यादा असर इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दिखा, जहां कई फ्लाइट्स देरी से रवाना हो रही हैं. वजह है एयरपोर्ट पहुंचने में क्रू और यात्रियों को परेशानी हो रही. टर्मिनल-1 के आसपास का ट्रैफिक जाम इतना भीषण है कि लोग एक-एक घंटे तक फंसे रहे. टैक्सी सर्विस प्रभावित हुई और कई कैब कंपनियों ने बुकिंग लेना बंद कर दिया. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों से कहा है कि वे मेट्रो का इस्तेमाल करें और अगर सड़क से आ रहे हैं तो कम से कम एक घंटा अतिरिक्त समय लेकर निकलें.
मौसम विभाग ने दोपहर तक दिल्ली-एनसीआर के लिए रेड अलर्ट जारी किया था. लाजपत नगर, आरके पुरम, लोदी रोड, दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर समेत कई इलाकों में पानी भर गया है. वहीं, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के कालकाजी में बारिश के दौरान एक पेड़ गिरने से 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उनकी बेटी घायल हो गई.
Delhi Weather Update: मौसम कैसा रहेगा?
आईएमडी के मुताबिक, आज दिन में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. जाफरपुर, नजफगढ़, द्वारका, दिल्ली कैंट, इंडिया गेट, अक्षरधाम, पालम, सफदरजंग, वसंत विहार, डिफेंस कॉलोनी, लाजपत नगर, वसंत कुंज, हौज खास, मालवीय नगर, महरौली, तुगलकाबाद, छतरपुर समेत कई इलाकों में फुहारें पड़ सकती हैं.
एनसीआर में बहादुरगढ़, गाजियाबाद, गुरुग्राम और छपरौला में भी बारिश की संभावना है. हरियाणा के हिसार, भिवानी, रोहतक और राजस्थान के झुंझुनू-पिलानी तक बादल बरस सकते हैं.
August 14, 2025 17:08 IST
Delhi NCR Weather LIVE: तरबतर हुआ दिल्ली-एनसीआर, 14 से 20 तक रुक-रुक कर होगी बारिश
दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में आज सुबह से ही बरसात में मौसम को सुहाना बना दिया है. लगातार हो रही बरसात से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है वहीं एयर क्वालिटी इंडेक्स में भी काफी सुधार देखने को मिला है. IMD के पूर्वानुमान के अनुसार एनसीआर में इस पूरे हफ्ते लगातार बारिश का दौर जारी रहने वाला है. मौसम विभाग का कहना है कि 14 अगस्त से लेकर 20 अगस्त तक आसमान ज्यादातर बादलों से घिरा रहेगा और कई इलाकों में हल्की से लेकर तेज बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. इससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी.
August 14, 2025 16:54 IST
Delhi Traffic Update LIVE: आज रात से दिल्ली में कमर्शियल वाहनों की एंट्री बंद
दिल्ली: स्पेशल CP (ट्रैफिक) अजय चौधरी ने कहा, ‘आज रात को 10 बजे के बाद से दिल्ली के सभी सीमावर्ती इलाकों से कमर्शियल वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा और यह प्रतिबंध कल लाल किले पर होने वाले कार्यक्रम के पूरी तरह से समाप्त होने के बाद ही खत्म होगा. लाल किला तक जाने वाले मार्गों पर भी डायवर्जन किए जाएंगे. इंडिया गेट पर भी कार्यक्रम होता है और वहां भी डायवर्जन लगाए जाएंगे. ट्रैफिक पुलिस ने लगभग 3000 लोगों को इस व्यवस्था के लिए तैनात किया है…’
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 14, 2025, 16:51 IST