Last Updated:November 17, 2025, 11:43 IST
Army Chief on Delhi Blast: दिल्ली धमाके के कुछ दिन बाद सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान और आतंकियों को सख्त चेतावनी दी कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ ट्रेलर था. उन्होंने कहा कि लड़ाई 4 दिन नहीं, 4 साल चले तो भी सेना तैयार है. 5 अगस्त 2019 के बाद कश्मीर में बड़ा बदलाव आया है और पाकिस्तान प्रायोजित आतंक अब बर्दाश्त नहीं होगा.
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी. (पीटीआई)दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके के बाद माहौल पहले से ही गर्म था. इसी बीच सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने ऐसा बयान दिया जिसने पाकिस्तान और आतंकियों को साफ संदेश दे दिया है कि भारत अब किसी भी साजिश को सहन करने वाला नहीं है.
उनका कहना है कि लड़ाई कितने दिन चलेगी, यह कोई तय नहीं कर सकता, चार दिन भी लग सकते हैं, चार महीने भी और जरूरत पड़ी तो चार साल भी. लेकिन भारतीय सेना हर हालात के लिए तैयार है.
सेना प्रमुख का सीधा संदेश
लाल किले के पास हुए धमाके ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया. कई सवाल खड़े हुए कि आखिर ये चुनौती कहां से आई. इसी पृष्ठभूमि में सेना प्रमुख का यह बयान और भी अहम हो जाता है. उनका कहना है कि भारत को डराया नहीं जा सकता और न ही कोई देश भारत को ब्लैकमेल कर सकता है.
‘ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ ट्रेलर था’
उपेंद्र द्विवेदी ने साफ कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी शुरुआत भर था. उन्होंने कहा, “हमने तो बस ट्रेलर दिखाया था. असली फिल्म तो अभी शुरू ही नहीं हुई. पाकिस्तान वही ट्रेलर देखकर होश में आ गया.”
उनके मुताबिक इस ऑपरेशन में अब तक 31 आतंकी मारे गए हैं, जिनमें 61% आतंकी पाकिस्तान से आए थे. हाल ही में एक आतंकी की भर्ती हुई थी, उसे भी बिना नुकसान के पकड़ लिया गया, जो सेना की तैयारी और पकड़ को दिखाता है.
5 अगस्त 2019 के बाद कश्मीर में बड़ा बदलाव
द्विवेदी ने बताया कि आर्टिकल 370 हटने के बाद कश्मीर की स्थिति बदल चुकी है. अब घाटी में नई आतंकी भर्ती बेहद कम हैं. आतंकी नेटवर्क कमजोर पड़ गए हैं, और मिलिटेंट्स की सप्लाई लाइन भी टूट रही है. उन्होंने कहा कि अब लोग खुलकर आगे आ रहे हैं, और सुरक्षा बलों का काम पहले से ज्यादा आसान हुआ है.
पाकिस्तान पर सीधा वार
सेना प्रमुख ने पाकिस्तान को लेकर बेहद स्पष्ट बात कही. उन्होंने कहा, “पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते. बातचीत और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते.” द्विवेदी ने कहा कि जब कोई देश राज्य प्रायोजित आतंकवाद को बढ़ावा देता है, तो यह सिर्फ भारत ही नहीं, पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय होता है.
उनका यह भी कहना था कि भारत अब किसी के दबाव में नहीं आएगा. हम किसी भी स्थिति के लिए तैयार हैं. चार साल की लड़ाई भी लड़नी पड़ी तो पीछे नहीं हटेंगे. यह बयान न सिर्फ पाकिस्तान को चेतावनी है, बल्कि यह भी बताता है कि भारत अब आतंकवाद को लेकर पहले से कहीं ज्यादा आक्रामक और तैयार है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 17, 2025, 11:43 IST

1 hour ago
