दिल्ली में इस सीजन पहली बार इतनी जहरीली हुई हवा, क्या अब बंद होंगे स्कूल?

1 week ago

दिल्ली के तापमान में गिरावट के साथ-साथ कोहरे की चादर छाने लगी है. इस मौसम में पहली बार बुधवार को शहर की हवा ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के बुलेटिन के मुताबिक, शहर का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 418 दर्ज किया गया. एनसीआर में सबसे खराब हवा दिल्ली की रही. वहीं गुरुग्राम का एक्यूआई 321, नोएडा का 359, ग्रेटर नोएडा का 364 और फरीदाबाद का 262 दर्ज किया गया.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा जहरीली होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने सत्ताधारी आम आदमी पार्टी को आड़े हाथों लिया और कहा कि आप ने दिल्ली को एक बार फिर गैस चेंबर में तब्दील होने के लिए छोड़ दिया है. इसके साथ ही पार्टी ने दिल्ली सरकार से आग्रह किया कि पांचवीं क्लास तक के सभी स्कूलों को तुरंत बंद कर दिया जाए.

जहरीली हवा से हुई सुबह
बुधवार को दिल्लीवालों की सुबह ही जहरीली हवा से हुई. यहां सुबह 9 बजे हवा की गुणवत्ता 366 के आंकड़े के साथ ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई. बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’, 401 और 450 के बीच ‘गंभीर’ और 450 से ऊपर ‘गंभीर प्लस’ माना जाता है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, दिल्ली के 36 निगरानी स्टेशनों में से 30 ने ‘गंभीर’ श्रेणी में हवा की गुणवत्ता की सूचना दी. हवा में घुले जहरीले धुएं की वजह की वजह शहर में दृश्यता भी काफी कम हो गई.

फ्लाइट और ट्रेनों पर भी कोहरे की मार
इस कारण फ्लाइट्स और ट्रनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई. आईजीआई एयरपोर्ट से जुड़े अधिकारियों ने बताया, “दिल्ली हवाई अड्डे (IGI) पर घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से सुबह 7 बजे से 8 उड़ानों का रूट बदल दिया गया. सात फ्लाइ्स को जयपुर और एक को लखनऊ डायवर्ट किया गया.’

इस कोहरे का असर ट्रेनों पर भी पड़ा. रेलवे सूत्रों ने बताया, ‘दिल्ली आ रही ट्रेनों को चला रहे लोको पायलट गति प्रतिबंध बनाए हुए हैं.’

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि सुबह के समय कोहरे की स्थिति तेज होने के साथ मौसम में काफी बदलाव आया है. मुंबई का AQI 138 दर्ज किया गया. शहर स्मॉग से ढका हुआ था.

Tags: Delhi air pollution, Delhi AQI, Pollution AQI Level

FIRST PUBLISHED :

November 13, 2024, 18:52 IST

Read Full Article at Source