Last Updated:April 05, 2025, 09:07 IST
Weather Report: मौसम विभाग ने दिल्ली और आसपास के राज्यों के लिए भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने 4 दिनों तक हीट वेव अलर्ट जारी किया है. वहीं, मौसम विभाग ने कई राज्यों में नॉर्थ ईस्ट और पूर्वी भार...और पढ़ें

दिल्ली में भीषण लू चलने की संभावना है.
हाइलाइट्स
दिल्ली, यूपी, पंजाब में भीषण गर्मी का अलर्ट जारी.दिल्ली और आसपास 10 अप्रैल तक हीट वेव की संभावना.दक्षिण भारत के कई राज्यों में प्री-मानसून बारिश की संभावना.Weather Report: अभी तक दिल्ली-एनसीआर से लेकर उत्तर और उत्तर पूर्वी राज्यों में काफी हद तक गर्मी से काफी राहत थी. मगर, आप सावधान हो जाएं, क्योंकि भीषण गर्मी का अलर्ट जारी हो चुका है. मौसम विभाग ने आज शनिवार के लिए चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली सहित आसपास के राज्यों में भीषण गर्मी यानी कि 9 अप्रैल तक हीट वेव की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, गुजरात, पश्चिम और पूर्वी राजस्थान औलर मध्य प्रदेश में 10 अप्रैल तक हीट वेव यानी कि लू चलेगी.
हालांकि, मौसम विभाग ने जमीन पर मध्य प्रदेश, अंडमान निकोबार और अरब सागर में एक साथ बन रहे साइक्लोनिक सर्कुलेशन की भी बात की है. मौसम विभाग के अनुसार, इनके प्रभाव क्षेत्र में आने वाले हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ तेज हवाओं और गर्जन के साथ बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने प्रायद्वीपीय भारत, अंडमान निकोबार, ओडिशा और नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में बारिश की संभावना जताई है. साथ ही पश्चिम बंगाल के दक्षिणी हिस्सों जो कि गंगा का भाग है वहां पर भी बारिश की संभावना है.
दक्षिण में बारिश
वहीं, मौसम विभाग ने दक्षिण भारत के राज्यों के लिए भी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, इसे प्री-मानसून भी कह सकते हैं. आज और कल केरल, माहे, असम, मेघालय, तामिलनाडु, साउथ इंटेरियर कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर और त्रिपुरा में बारिश हो सकती है.
चक्रवाती हवाओं का आसर
स्काईमेट वेदर के अनुसार, उत्तर कर्नाटक पर बने चक्रवाती हवाओं से दक्षिणी भारत अब प्री-मानसूनी गतिविधियों की चपेट में आया है. आने वाले करीब एक हफ्ते तक कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में तेज बारिश और गरज-चमक देखने को मिलेगी. हालांकि, बारिश की तीव्रता और स्थान में अंतर रहेगा. दक्षिण भारत के पश्चिमी हिस्सों में ज्यादा बारिश, तेज हवाएं और गरज-चमक का असर रहेगा. दक्षिण आंतरिक कर्नाटक जिसमें बेंगलुरु, मैसूर, मंड्या, कोलार, तुमकुर, हसन और चामराजनगर शामिल हैं.
आधे अप्रैल के बाद से बढ़ेगी गर्मी
मार्च के महीने में खासकर 10 से 15 मार्च के बीच तापमान में जबरदस्त उछाल देखा गया था. गुजरात और राजस्थान के कई हिस्सों में लू से लेकर भीषण लू जैसी स्थिति बन गई थी. मार्च के दूसरे हिस्से में मौसम ने थोड़ी राहत दी, लेकिन अप्रैल ने धधकती गर्मी के साथ दस्तक दी है.
कई शहरों में 40°C पार
स्काईमेट वेदर के अनुसार, गुजरात के राजकोट, सुरेंद्रनगर, भुज, अमरेली, अहमदाबाद और डीसा जैसे शहरों में पारा पहले ही 40°C से ऊपर दर्ज किया जा चुका है. वहीं, राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर और कोटा जैसे इलाकों में भी यही स्थिति बनी हुई है, जहां तापमान 40°C के करीब पहुंच चुका है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 05, 2025, 09:06 IST