दिल्लीवालों तो हो जाओ खुश... CM रेखा गुप्ता ने 24वें दिन ले लिया बड़ा फैसला

13 hours ago

Last Updated:March 16, 2025, 20:22 IST

Rekha Gupta News: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने जलभराव की समस्या से निपटने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया है. उन्होंने एलजी वीके सक्सेना और मंत्रियों के साथ नालों का निरीक्षण किया और सफाई के निर्देश दिए हैं.

दिल्लीवालों तो हो जाओ खुश... CM रेखा गुप्ता ने 24वें दिन ले लिया बड़ा फैसला

सीएम बनने के 24वें दिन रेखा गुप्ता ने ले लिया बड़ा फैसला.

हाइलाइट्स

सीएम रेखा गुप्ता ने जलभराव समस्या के लिए एक्शन प्लान तैयार किया.एलजी सक्सेना और मंत्रियों के साथ नालों का निरीक्षण किया गया.मानसून से पहले नालों की सफाई का काम पूरा करने के निर्देश दिए गए.

Rekha Gupta News: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने 20 फरवरी को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. मुख्यमंत्री पद की शपथ के 24वें दिन यानी रविवार 16 मार्च को ही उन्होंने बहुत बड़ा फैसला ले लिया. फैसला भी ऐसा-वैसा नहीं, दिल्ली के एलजी विजय कुमार सक्सेना और सभी मंत्रियों की मौजूदगी में ले लिया है. रेखा गुप्ता ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि जो स्थिति बीते 10-15 सालों से दिल्ली में जो स्थिति होती थी, वह इस बार नहीं होनी चाहिए. दरअसल, दिल्ली के कई इलाकों में बरसात के समय में नाले और अंडरपास में लोगों की डूबकर मौत हो जाती थी. ऐसे में सीएम रेखा गुप्ता ने इस बार जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए एक एक्शन प्लान तैयार किया है.

दिल्लीवालों को हर साल जलभराव की समस्या झेलनी पड़ती थी, वह इस साल शायद न झेलनी पड़े. क्योंकि दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता अभी से ही इस समस्या को दूर करने के लिए खुद सड़क पर उतर गई हैं. रेखा गुप्ता एलजी वीके सक्सेना और पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा के साथ रविवार को दिल्ली के कई इलाकों में खासकर बारापुला, सुनेहरी पुल और कुशक नाले का निरीक्षण किया. इन तीनों नालों से जल निकासी होता है. पिछले मानसून में जब राजधानी में भीषण जलभराव हुआ था तो इन नालों की सफाई और ड्रेनेज सिस्टम को और मजबूत करने का काम शुरू किया गया था. रविवार को इस काम की समीक्षा करते हुए एलजी, सीएम और मंत्रियों ने स्थायी समाधान के लिए एक प्लान तैयार किया है.

बरसात से पहले एक्शन प्लान पर काम शुरू
इस मौके पर एलजी वीके सक्सेना ने कहा, ‘दिल्ली में जलभराव की समस्या को पूरी तरह खत्म करने के लिए एमसीडी, पीडब्ल्यूडी, डूसिब और अन्य संबंधित विभागों को मानसून से पहले सभी नालों की सफाई का काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. इसमें देरी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अगर किसी अधिकारी ने लापरवाही बरती तो उस पर सख्त एक्शन भी लिया जा सकता है. हमारी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि इस साल दिल्ली की सड़कों पर जलभराव न हो और लोग बिना किसी परेशानी के आवागमन कर सकें.’

अब किसी की भी मौत नहीं होगी!
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, ‘आज माननीय एलजी वीके सक्सेना जी के साथ सुनेहरी पुल, कुशक और बारापुला ड्रेन क्षेत्र का निरीक्षण कर जल निकासी सुधार, आधारभूत संरचना विकास और जल प्रबंधन योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया. इस दौरान दिल्ली सरकार में कैबिनेट के मेरे साथी परवेश साहिब सिंह जी और नई दिल्ली की लोकप्रिय सांसद सुश्री बांसुरी स्वराज जी भी उपस्थित रहीं. हमारी सरकार सुव्यवस्थित जल निकासी और मजबूत बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. निरीक्षण के दौरान नागरिकों की सुविधा हेतु आवश्यक सुधारों पर विस्तार से चर्चा की गई. आने वाले समय में इन क्षेत्रों को और अधिक सुगम एवं आधुनिक बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे.’

रेखा गुप्ता ने आगे कहा, ‘एजेंसियों के बीच तालमेल की कमी जलभराव की सबसे बड़ी वजह बनती है. इसे दूर करने के लिए सभी विभागों खासकर बाढ़ और सिंचाई विभाग को विशेष ज़िम्मेदारी दी गई है. इसके लिए नालों की सफाई का काम समय पर पूरा हो इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं. सरकार ने इसके लिए बजट आवंटित करने के साथ समय पर काम पूरा करने की सख्त हिदायत दी है. इस बार मानसून से पहले सभी बड़े नालों की सफाई पूरी हो जाएगी. इसके लिए दिल्ली के सभी मंत्रियों को एक-एक प्रोजेक्ट की ज़िम्मेदारी दी गई है और विधायकों को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में जल निकासी के कार्यों की निगरानी का निर्देश दिया गया है.’ अब सिर्फ फाइलों में काम नहीं होगा, बल्कि हम खुद लोगों और जनप्रतिनिधियों से फीडबैक लेंगे कि सफाई सही से हुई है या नहीं.

Location :

Delhi Cantonment,New Delhi,Delhi

First Published :

March 16, 2025, 20:22 IST

homedelhi-ncr

दिल्लीवालों तो हो जाओ खुश... CM रेखा गुप्ता ने 24वें दिन ले लिया बड़ा फैसला

Read Full Article at Source