दिल्लीवालों हो जाओ खुश! AAP ने एमसीडी में किया ऐसा, लोगों के बचेंगे ढेरों पैसे

10 hours ago

Last Updated:March 18, 2025, 07:28 IST

AAP MCD News: दिल्ली की सत्ता से जाने के बाद आम आदमी पार्टी ने अब एमसीडी में बड़ा कदम उठाया है. यहां अब लोगों को ज्यादा जेब ढीली नहीं करनी पड़ेगी. आप का कहना है कि उसने लोगों को आर्थिक बोझ से बचाने से लिए एमसीड...और पढ़ें

दिल्लीवालों हो जाओ खुश! AAP ने एमसीडी में किया ऐसा, लोगों के बचेंगे ढेरों पैसे

आप का कहना है कि उसने लोगों को आर्थिक बोझ से बचाने से लिए पार्किंग फीस बढ़ाने का प्रस्ताव खारिज कर दिया है. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

एमसीडी ने पार्किंग फीस बढ़ाने का प्रस्ताव खारिज किया.आम आदमी पार्टी ने आर्थिक बोझ से बचाने का फैसला लिया.बीजेपी और आप पार्षदों में तीखी नोकझोंक हुई.

दिल्लीवालों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है. अब यहां कार मालिकों को ज्यादा जेब ढीली नहीं करनी पड़ी, क्योंकि एमसीडी की तरफ से पार्किंग फीस बढ़ाए जाने की चर्चा पर अब विराम लग गया है. दिल्ली नगर निगम (MCD) के हाउस ऑफ काउंसिलर्स ने फीस बढ़ाने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. एमसीडी में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) ने कहा कि यह फैसला यात्रियों को अनावश्यक आर्थिक बोझ से बचाने के लिए लिया गया है.

दरअसल एमसीडी के कार्यकारी विंग के तहत आने वाले रेम्यूनरेटिव प्रोजेक्ट (RP) सेल ने पहले दिल्ली में बढ़ते ट्रैफिक जाम और वायु प्रदूषण के मद्देनजर पार्किंग फीस बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था. इस प्रस्ताव में अलग-अलग इलाकों के लिए अलग-अलग फीस तय करने की सिफारिश की गई थी.

कितनी बढ़ने वाली पार्किंग फीस
मौजूदा वक्त में एमसीडी पहले पांच घंटे के लिए प्रति घंटे 20 रुपये, फिर 5 से 24 घंटे के लिए 100 रुपये और मासिक दिन-रात पास के लिए 2,000 रुपये पार्किंग फीस लेती है. RP सेल के प्रस्ताव के अनुसार, पॉश इलाकों में पहला घंटा 30 रुपये, तीन घंटे तक 75 रुपये और तीन घंटे से अधिक समय के लिए 30 रुपये प्रति घंटा करने की योजना थी. वहीं अन्य इलाकों में पहला घंटा 20 रुपये, तीन घंटे तक 50 रुपये और उसके बाद 20 रुपये प्रति घंटा शुल्क तय किया गया था.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सदन के नेता मुकेश गोयल ने कहा कि दिल्ली के लोगों पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ डालना उचित नहीं है, इसलिए जनता के हित में पार्किंग फीस नहीं बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

बीजेपी का AAP पर आरोप
वहीं, विपक्ष के नेता और बीजेपी पार्षद सरदार राजा इकबाल सिंह ने आप सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी को सत्ता में आए तीन साल हो चुके हैं, लेकिन अब तक आवासीय क्षेत्रों में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया कि आप नेता सदन को सुचारू रूप से नहीं चलाना चाहते और जानबूझकर कार्यवाही में बाधा डालते हैं.

इस बीच एमसीडी हाउस की इस बैठक में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली, लेकिन आखिरकार पार्किंग फीस बढ़ाने के प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया गया. सदन में बीजेपी पार्षदों के हंगामे और नारेबाजी के बीच दिल्ली की गौशालाओं के लिए 42 करोड़ रुपये जारी करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई. इस राशि का उपयोग गौशालाओं के लंबित चारा खर्च को पूरा करने के लिए किया जाएगा.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 18, 2025, 07:28 IST

homedelhi-ncr

दिल्लीवालों हो जाओ खुश! AAP ने एमसीडी में किया ऐसा, लोगों के बचेंगे ढेरों पैसे

Read Full Article at Source