नई दिल्ली. दिवाली और छठ के त्योहार के आसपास मिलने वाली छुट्टियों में कई लोग बाहर घूमने का प्लान बनाते हैं तो कई लोग धार्मिक स्थलों की ओर जाते हैं. धार्मिक स्थलों में जाने वाले लोगों के लिए रेलवे धांसू प्लान लेकर आया है. माता वैष्णो देवी और मां कामाख्या के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. ये ट्रेनें उत्तर प्रदेश, बिहार और पंजाब के अलग-अलग शहरों से होकर गुजरेंगी. रेलवे ने इसका शेड्यूल जारी कर दिया है.
रेलवे के अनुसार दिवाली और छठ पूजा के दौरान मां कामख्या देवी से वैष्णो देवी कटड़ा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी, जो उत्तर प्रदेश, बिहार और पंजाब के कई शहरों से होते हुए जाएगी. ट्रेन में इकोनॉमी एसी, थर्ड एसी, सेकेंड एसी और फर्स्ट एसी के कोच होंगे. इस ट्रेन का उपयोग छठ पूजा में घर जाने के लिए भी किया जा सकता है.
कामाख्या- श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा पूजा स्पेशल (04679) ट्रेन 31 अक्टूबर और 5 नवम्बर को कामाख्या से 6.00 बजे प्रस्थान कर गोलपारा टाउन से 8.00 बजे, न्यू बोगाईंगांव से 9.20, न्यू कूचबिहार से 11.55 बजे, न्यू जलपाई गुडी से 2.15 बजे, किशनगंज से 3.17 बजे, कटिहार से 4.00 बजे, नौगछिया से 6.50 बजे, खगड़िया से 7.45 बजे, बेगूसराय से 8.30 बजे, बरौनी से 9.20 बजे, हाजीपुर से 11.05 बजे, दूसरे दिन छपरा से 00.55 बजे, गोरखपुर से 4.10 बजे, बस्ती से 5.10 बजे, गोण्डा से 6.35 बजे, सीतापुर से 10.00 बजे, बरेली से 1.35 बजे, मुरादाबाद से 3.25 बजे, सहारनपुर से 6.50 बजे, अम्बाला कैण्ट 8.33 बजे, चण्डीगढ़ से 9.35, ढंडारी कलां से 11.30 बजे, तीसरे दिन जलंधर कैण्ट से 00.35 बजे, पठानकोट से 2.30 बजे, जम्मू तवी से 4.25 बजे तथा शहीद कैप्टन तुषार महाजन से 05.24 बजे छूटकर श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा 06.20 बजे पहुंचेगी.
वहीं, श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या पूजा स्पेशल (04680) ट्रेन 2 नवम्बर को श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से 6.40 बजे प्रस्थान कर शहीद कैप्टन तुषार महाजन से 7.10 बजे, जम्मू तवी से 8.20 बजे, पठानकोट कैण्ट से 10.02 बजे, जलंधर कैण्ट से 11.55 बजे, दूसरे दिन ढंडारी कलां से 1.30 बजे, चण्डीगढ़ से 4.15 बजे, अम्बाला कैण्ट से 5.00 बजे, सहारनपुर से 6.20 बजे, मुरादाबाद से 10.25 बजे, बरेली से 12.05 बजे, सीतापुर से 4.10 बजे, गोण्डा से 7.10 बजे, बस्ती से 8.25 बजे, गोरखपुर से 10.00 बजे, तीसरे दिन छपरा से 00.45 बजे, हाजीपुर से 2.30 बजे,बरौनी से 4.10 बजे, बेगूसराय से 4.35 बजे, खगड़िया से 5.30 बजे, नौगछिया से 6.35 बजे, कटिहार से 8.55 बजे, किशनगंज से 10.20 बजे, न्यू जलपाई गुड़ी से 11.50 बजे, न्यू कूचबिहार से 1.55 बजे, न्यू बोंगाईंगांव से 4.20 बजे तथा गोलपारा टाउन से 5.30 बजे छूटकर कामाख्या 9.55 बजे पहुंचेगी.
Tags: Indian railway, Indian Railway news, Kamakhya mandir, Mata Vaishno Devi
FIRST PUBLISHED :
October 29, 2024, 12:50 IST