दीवाली ऑफर के नाम पर हो रही लाखों की ठगी, कहीं आप भी न फंस जाएं! जानिए इससे कैसे बचें
बोटाद: दिवाली पर लोग अब ऑफलाइन खरीदारी कम और ऑनलाइन खरीदारी ज्यादा करते हैं. ऑनलाइन खरीदारी के दौरान कई पॉपअप संदेश आते हैं, जिनमें लुभावनी और आकर्षक विज्ञापन होते हैं. इनमें करोड़ों के इनाम जीतने के विज्ञापन प्रमुख होते हैं. इसके अलावा, दुनियाभर के हैकर्स भी दिवाली के समय करोड़ों के इनाम जीतने के अवसर वाले संदेश फॉरवर्ड करते हैं.
कुछ लोग इस लालच में आकर संदेश की लिंक पर क्लिक कर देते हैं और अपने बैंक बैलेंस को साफ करवा लेते हैं. इसलिए, दिवाली के समय ऐसे साइबर फ्रॉड से सावधान रहना जरूरी है. यहां साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय बताए गए हैं.
ऑनलाइन फ्रॉड से कैसे बचें?
सबसे पहले सभी उपयोगकर्ताओं को सतर्क रहने की जरूरत है. कुछ ऐसी गलतियां हैं जिनसे बचना चाहिए, जैसे अगर कोई अज्ञात व्यक्ति आपको ईमेल, कॉल या संदेश द्वारा लॉटरी जीतने का लालच देकर किसी लिंक पर क्लिक करने को कहता है, तो भूल से भी किसी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें. अगर आपको ‘कम कीमत पर खरीदें’, ‘बड़ी छूट पर खरीदें’ जैसे संदेश मिलें या संदेश में लालच देने वाली बात के साथ कोई लिंक हो, तो उस पर क्लिक करने से बचना चाहिए. सोशल मीडिया पर अगर लालचभरा संदेश आए या आपका जानकार आपको ऐसा संदेश फॉरवर्ड करे, तो उस लिंक से भी बचें और उन्हें भी जागरूक करें, ताकि वह फेक संदेश आगे न बढ़े. आपके स्मार्टफोन पर अगर कोई अज्ञात लिंक आए, तो पहले उसकी पुष्टि करें और फिर ही फॉरवर्ड करें, अन्यथा आप और जिसने लिंक भेजी है, वह भी धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं. कई बार फ्रॉड करने वाले गलत स्पेलिंग वाली लिंक भेजते हैं, जिनमें किसी कंपनी, संस्था या उत्पाद का मिलता-जुलता नाम होता है. उपयोगकर्ता भी ऐसे मिलते-जुलते नामों से भ्रमित हो जाते हैं और लिंक पर क्लिक कर देते हैं, जिससे सभी जानकारी फ्रॉड करने वालों तक पहुंच जाती है. इसलिए, ऐसी लिंक पर बिना देखे-समझे तुरंत क्लिक न करें. इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को Shorten URL से बचना चाहिए, क्योंकि इनमें किसी भी प्रकार की चीज़, संस्था या कंपनी का नाम नहीं होता. शॉपिंग पोर्टल की पहचान की पुष्टि करने के बाद ही खरीदारी करें. अज्ञात ई-कॉमर्स साइट्स पर क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग करके भुगतान करने से पहले पूरी जांच-पड़ताल करें. अगर आपको ऑनलाइन फ्रॉड का पता चले, तो तुरंत अपना बैंक खाता फ्रीज करवा लें. इसके लिए संबंधित बैंक के कस्टमर केयर से संपर्क करें और अपने कार्ड्स ब्लॉक करवाएं, ताकि और नुकसान न हो सके. अगर आपको लगे कि आप साइबर क्राइम का शिकार हुए हैं, तो तुरंत साइबर सेल ब्रांच से संपर्क करें और उनकी सलाह लें. लोगों को समय पर शिकायत करना बहुत महत्वपूर्ण है.Tags: Cyber Crime, Diwali Sale, Local18, Online fraud, Special Project
FIRST PUBLISHED :
October 29, 2024, 14:52 IST