Travel Ban: यह क्लियर नहीं है कि एल्सा अपनी यात्रा जारी रखेंगी या नहीं. उनका लक्ष्य हर देश में अपने सफर को यादगार बनाना है और इसके लिए उन्होंने एक वेबसाइट भी बनाई है जहां वह अपनी यात्रा का रिकॉर्ड रखती हैं.
Model Elsa Thora: स्वीडिश मॉडल एल्सा थोरा अपने अनोखे सफर को लेकर सुर्खियों में हैं. इसी कड़ी में वे अब अफगानिस्तान में प्रतिबंधित हो गई हैं. 23 वर्षीय एल्सा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर खुलासा किया था कि वह हर देश में एक नया साथी बनाने की अपनी मिशन पर निकली हैं. हालांकि उनकी इस यात्रा में अब एक बड़ा अवरोध आ गया है. ये वही एल्सा थोरा हैं जिन्होंने कुछ समय पहले कहा था कि वह मंगल ग्रह पर बच्चे को जन्म देने वाली पहली इंसान बनेंगी. फिलहाल अब वो अपने नए कारनामें के लिए चर्चा में हैं.
गिरफ्तार कर लिया जाएगा और..
असल में डेली स्टार की एक रिपोर्ट के मुताबिक एल्सा ने एक इंस्टाग्राम मैसेज शेयर किया है जिसमें एक शख्स कुछ बता रहा जो खुद को कोई अधिकारी बता रहा है. उसने दावा किया कि उसने तालिबान की विदेशी खुफिया शाखा के प्रमुख को एल्सा की जानकारी दे दी है. इस मैसेज में लिखा था कि अगर वह अफगानिस्तान में प्रवेश करने की कोशिश करती हैं तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा और देश से निकाल दिया जाएगा. एल्सा ने इस संदेश का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि अब मुझे अफगानिस्तान से बैन कर दिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने एक इशारा करते हुए यह भी कहा कि यह उन्हें रोक नहीं पाएगा. यात्रा जारी रखेंगी या नहीं..
शख्स ने अपने संदेश में आगे कहा कि अगर उनके पास अधिकार होता तो वे एल्सा को इंग्लैंड से भी बैन कर देते. उन्होंने उन्हें ईसाई धर्म के खिलाफ आतंकवादी तक कह दिया. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि इस चेतावनी के बावजूद एल्सा अपनी यात्रा जारी रखेंगी या नहीं. उनका लक्ष्य हर देश में अपने सफर को यादगार बनाना है और इसके लिए उन्होंने एक वेबसाइट भी बनाई है जहां वह अपनी यात्रा का रिकॉर्ड रखती हैं. दुनिया भर से समर्थन मिल रहा?
एल्सा का कहना है कि कुछ देशों में प्रवेश करना उनके लिए मुश्किल होगा क्योंकि वहां के नियम काफी सख्त हैं. लेकिन इसके बावजूद उन्हें दुनिया भर से समर्थन मिल रहा है. उन्होंने दावा किया कि कुछ लोगों ने तो उन्हें उत्तर कोरिया में भी मदद की पेशकश की है. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि मुझे पहले ही कई लोग उत्तर कोरिया में मदद करने के लिए तैयार मिल गए हैं लेकिन मैं इस बात की पुष्टि नहीं कर सकती कि वे वास्तव में वहां हैं या नहीं.
असल में डेली स्टार की एक रिपोर्ट के मुताबिक एल्सा ने एक इंस्टाग्राम मैसेज शेयर किया है जिसमें एक शख्स कुछ बता रहा जो खुद को कोई अधिकारी बता रहा है. उसने दावा किया कि उसने तालिबान की विदेशी खुफिया शाखा के प्रमुख को एल्सा की जानकारी दे दी है. इस मैसेज में लिखा था कि अगर वह अफगानिस्तान में प्रवेश करने की कोशिश करती हैं तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा और देश से निकाल दिया जाएगा. एल्सा ने इस संदेश का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि अब मुझे अफगानिस्तान से बैन कर दिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने एक इशारा करते हुए यह भी कहा कि यह उन्हें रोक नहीं पाएगा. यात्रा जारी रखेंगी या नहीं..
शख्स ने अपने संदेश में आगे कहा कि अगर उनके पास अधिकार होता तो वे एल्सा को इंग्लैंड से भी बैन कर देते. उन्होंने उन्हें ईसाई धर्म के खिलाफ आतंकवादी तक कह दिया. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि इस चेतावनी के बावजूद एल्सा अपनी यात्रा जारी रखेंगी या नहीं. उनका लक्ष्य हर देश में अपने सफर को यादगार बनाना है और इसके लिए उन्होंने एक वेबसाइट भी बनाई है जहां वह अपनी यात्रा का रिकॉर्ड रखती हैं. दुनिया भर से समर्थन मिल रहा?
एल्सा का कहना है कि कुछ देशों में प्रवेश करना उनके लिए मुश्किल होगा क्योंकि वहां के नियम काफी सख्त हैं. लेकिन इसके बावजूद उन्हें दुनिया भर से समर्थन मिल रहा है. उन्होंने दावा किया कि कुछ लोगों ने तो उन्हें उत्तर कोरिया में भी मदद की पेशकश की है. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि मुझे पहले ही कई लोग उत्तर कोरिया में मदद करने के लिए तैयार मिल गए हैं लेकिन मैं इस बात की पुष्टि नहीं कर सकती कि वे वास्तव में वहां हैं या नहीं.