आप यह तो जानते होंगे कि ईसाई धर्म को मानने वाले लोग दुनिया में सबसे ज्यादा हैं. इनकी तादाद 31.6 प्रतिशत है. दूसरे नंबर पर मुस्लिम समुदाय है, जिनका आंकड़ा 25.8 प्रतिशत है. तीसरे नंबर पर हिंदू आते हैं. हिंदुओं की तादाद दुनिया में 15.1 प्रतिशत हैं. हालांकि चौथे सबसे बड़े धर्म के बारे में शायद ही आपने सुना हो.
जी हां, दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समुदाय की अगर लिस्ट बनाई जाए तो चौथे नंबर पर unaffiliated आएंगे. यह ऐसे लोगों का समूह है जो किसी भी धर्म को नहीं मानते हैं. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इनकी संख्या दुनिया में 14.4 फीसदी है.
अगले पायदान पर बौद्ध 6.6 फीसदी और आगे चलकर लिस्ट में यहूदी 0.2 प्रतिशत हैं. यह लिस्ट धार्मिक आधार पर दुनिया की आबादी (2022) के आधार पर बनाई गई है. यह जानकारी इसलिए चर्चा में है क्योंकि प्यू रिसर्च सेंटर ने एक सर्वे में बताया है कि दुनिया में बड़ी संख्या में लोग धर्म छोड़ रहे हैं. ईसाई धर्म छोड़ने वालों की तादाद सबसे ज्यादा है.
स्पेन, स्वीडन, नीदरलैंड, जर्मनी, कनाडा, यूके, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से बड़ी संख्या में लोगों ने ईसाई धर्म छोड़ दिया. स्पेन में तो ईसाइयों की तादाद 54 फीसदी रह गई है. चौंकाने वाली बात यह है कि इटली में भी 20 फीसदी लोगों ने ईसाई धर्म छोड़ा है. इसी तरह बौद्ध धर्म को मानने वाले भी दुनियाभर में अपने धर्म को छोड़ रहे हैं.
धर्म छोड़ने वाले लोगों में ज्यादातर युवा, पढ़े-लिखे और पुरुष हैं.