दुल्हन ने कर दिया कांड, ससुराल में पहली बार बनाया खाना, खाकर पछता रहे सब लोग

6 days ago
राजस्थान के बूंदी जिले में एक नई नवेली दुल्हन के कांड ने सबको हैरान कर दिया है. (प्रतीकात्मक- AI)राजस्थान के बूंदी जिले में एक नई नवेली दुल्हन के कांड ने सबको हैरान कर दिया है. (प्रतीकात्मक- AI)

इस नई नवेली दुल्हन के कांड ने सबको हैरान कर दिया है. इस दुल्हन ने ससुराल पहुंचने के बाद पहली बार किचन में खाना बनाया, ल ...अधिक पढ़ें

News18 हिंदीLast Updated : September 14, 2024, 09:18 IST

राजस्थान के बूंदी जिले में एक नई नवेली दुल्हन के कांड ने सबको हैरान कर दिया है. इस दुल्हन ने ससुराल पहुंचने के बाद पहली बार किचन में खाना बनाया, लेकिन इसे खाना ससुरालवालों को भारी पड़ गया. अब ससुराल के सारे लोग वह खाना खाकर पछता रहे हैं.

पुलिस के मुताबिक, इस नवविवाहित दुल्हन ने ससुरालवालों को खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया और घर से फरार हो गई. पुलिस ने बताया कि गुरुवार रात धरघाडी गांव में 24 साल की मंजूबाई ने ससुरालवालों के लिए खाना पकाया और उसमें कुछ मिला दिया, जिसे खाने के बाद जब परिवार के सभी लोग बेहोश हो गए तभी वह भाग गई.

पुलिस के अनुसार इन लोगों के रिश्तेदारों ने उन्हें घर के अंदर बेहोश पाया, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल ले गए जहां उनका इलाज जारी है. वे खतरे के बाहर बताये जा रहे हैं. इनमें छह साल का एक बच्चा भी शामिल है. यादव ने बताया कि ससुराल वालों के बेहोश हो जाने के बाद मंजूबाई वहां खड़ी मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर से भाग गई.

दबलाना पुलिस थाने के सहायक उपनिरीक्षक महेंद्र यादव ने बताया कि 24 साल के दुर्गाशंकर गुर्जर की शादी 23 अगस्त को ‘नाता प्रथा’ के तहत मंजूबाई से हुई थी. ‘नाता प्रथा’ के तहत राजस्थान के कुछ हिस्सों और मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और गुजरात के आसपास के क्षेत्रों में कुछ समुदायों में लड़कियों को कथित तौर पर स्टाम्प पेपर पर या दूसरे तरीके से विवाह के नाम पर ‘बेचा’ जाता है. हालांकि इसकी कोई कानूनी मान्यता नहीं होती. (भाषा इनपुट के साथ)

Tags: Rajasthan news

FIRST PUBLISHED :

September 14, 2024, 09:18 IST

Read Full Article at Source