देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा पटना का यह इलाका, 3 कुख्यात गिरफ्तार

1 day ago

Last Updated:March 23, 2025, 06:59 IST

Bihar Crime News: बिहार पुलिस अब अपराधियों पर सख्त हो गई है और लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पटना के नौबतपुर में पुलिस और कुख्यात अपराधी के बीच 1 घंटे तक फायरिंग हुई, जिसमें 2 लाख क...और पढ़ें

देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा पटना का यह इलाका, 3 कुख्यात गिरफ्तार

पटना की नौबतपुर में पुलिस और कुख्यात अपराधियों के बीच एक घंटे तक फायरिंग में ईनामी अपराधी भरत शर्मा समेत तीन बदमाश गिरफ्तार.

हाइलाइट्स

पटना में पुलिस मुठभेड़ में 2 लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार.भरत कुमार और उसके साथी रोहित, शिवम को पुलिस ने पकड़ा.मुठभेड़ में 3 पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया.

पटना. नौबतपुर थाना क्षेत्र का शेखपुरा गांव के लोग गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरी रात दहशत में रहे. पटना के फुलवारी शरीफ डीएसपी 2 दीपक कुमार के नेतृत्व में अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस पर अपराधियों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी जिसकी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां दागनी शुरू कर दी. पूरे गांव को घेर लिया गया और रात में चले इस पुलिस ऑपरेशन में पटना पुलिस ने अपराधियों को सरेंडर करने के लिए मजबूर कर दिया. इसके साथ ही गांव में मौजूद पटना के टॉप टेन अपराधियों में शामिल 2 लाख के इनामी बदमाश भरत कुमार और उसके साथी रोहित और शिवम् को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से 3 पिस्टल और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. भरत शर्मा  कुख्यात जटहा का भाई है. बता दें कि जटहा दाे साल पहले ही मारा जा चुका है. उसके मरने के बाद भाई भरत गिराेह चला रहा था.

पटना पुलिस और अपराधियों के बीच लगभग एक घंटे तक मुठभेड़ जारी रहा जिसमें मौके का फायदा उठाकर काई अपराधी भागने में कामयाब रहे, जबकि पुलिस ने 2 लाख के इनामी और कई हत्या और रंगदारी में मामले में वांछित और फरार अपराधी भरत कुमार के साथ रोहित और शिवम् नाम के बदमाश को गिरफ्तार किया गया.सिटी एसपी पश्चिमी सरथ आर एस ने बाते की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधकर्मी शेखपुरा में डेरा जमाए हुए है. रेकी करने के बाद फुलवारी शरीफ डीएसपी 2 दीपक कुमार के नेतृत्व में स्पेशल टीम और थाने की पुलिस के साथ गांव को घेरकर छापेमारी की जिसमें अपराधियों ने पुलिस को देख गोलियां चलानी शुरू कर दी. इसकी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी 7 से 8 राउंड गोलियां चलाई. अपराधियों की तरफ से भी 7 से 8 राउंड गोलियां पुलिस पार चलाई गईं.

जानकारी के अनुसार, इस मुठभेड़ में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन पटना पुलिस ने अंततः एक घंटे के मुठभेड़ के बात पटना के टॉप टेन और दो लाख के इनामी भरत कुमार और उसके दो साथी रोहित कुमार और शिवम् कुमार को गिरफ्तार कार लिया. इनकी निशानदेही पर और जगहों पर छापेमारी की जा रही है. इनके पास से 3 पिस्टल और भारी संख्या में जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. पकड़े गए अपराधी कई हत्या और रंगदारी कांड में फरार थे और पुलिस तलाश कार रही थी. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

First Published :

March 23, 2025, 06:59 IST

homebihar

देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा पटना का यह इलाका, 3 कुख्यात गिरफ्तार

Read Full Article at Source