Last Updated:March 11, 2025, 06:20 IST
Mandi Today News: हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर में बोर्ड एग्जाम के बीच 11वीं की छात्रा नव्या शर्मा ने पिता की डांट के बाद ब्यास नदी में कूदकर जान दे दी. शव विक्टोरिया पुल से 1 किमी दूर मिला. पुलिस मामले की जांच कर...और पढ़ें

पिता रोहित शर्मा ने बताया कि उनकी बेटी 11वीं कक्षा की छात्रा थी और नॉन-मेडिकल में पढ़ाई कर रही थी.
हाइलाइट्स
पिता की डांट के बाद छात्रा ने ब्यास नदी में कूदकर जान दी.शव विक्टोरिया पुल से 1 किमी दूर मिला.पुलिस मामले की जांच कर रही है.मंडी. देश और प्रदेश के परिजनों से जुड़ी खबर है. खबर ऐसी है कि हर किसी को सोचने और प्रतिक्रिया देने पर मजबूर करती है और साथ ही परिजनों को भी दुविधा में डाल देगी और सोचने के लिए मजबूर करेगी कि वह इस समस्या से कैसे निपटे. मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले का है. यहां पर 11वीं क्लास की छात्रा ने देर रात तक मोबाइल फोन चलाने पर पिता की ओर से पड़ी डांट पर अपनी जान दे दी. आधी रात को घर से भागकर छात्रा ने मंडी शहर के विक्टोरिया पुल से ब्यास नदी में कूदकर अपनी जान दे दी.
दरअसल, रविवार रात को यह पूरा मामला पेश आया. सोमवार को सर्च ऑपरेशन के बाद विक्टोरिया पुल से 1 किलोमीटर आगे छात्रा का शव बरामद हुआ. छात्रा की पहचान नव्या शर्मा के रूप में हुई, जो कि डी के गोहर के रहने वाले हैं. पिता रोहित शर्मा सरकारी नौकरी करते हैं और मंडी के समखेतर में रहते हैं. बेटी भी उनके साथ ही रहती थी.
रोहित शर्मा ने बताया कि उनकी बेटी 11वीं कक्षा की छात्रा थी और नॉन-मेडिकल में पढ़ाई कर रही थी. वह पढ़ाई में होनहार थी और सोमवार को उसका एग्जाम भी था. रात करीब 12 बजे जब उन्होंने अपनी बेटी को फोन चलाते देखा तो कहा कि अभी वह सो जाए, कल एग्जाम है और उसके बाद तुम्हें फोन वापस मिल जाएगा. लेकिन पिता की इस डांट को बेटी ने दिल पर ले लिया.
ब्यास नदी के किनारे पिता और अन्य लोग.
इसके बाद वे अपने कमरे में चले गए. रात करीब 2 बजे बेटी घर से भाग गई. रात को पुलिस की मदद से तलाश शुरू की गई. सीसीटीवी कैमरों से पता चला कि वह विक्टोरिया पुल की तरफ गई है. इसके बाद सोमवार को दिन भर सर्च ऑपरेशन के बाद पुल से 500 मीटर आगे शव बरामद कर लिया गया. एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.
Location :
Mandi,Himachal Pradesh
First Published :
March 11, 2025, 06:20 IST