देश का नंबर 1 केंद्रीय विद्यालय कौन सा है? पढ़ाई में बेस्ट, रिजल्ट में भी आगे

1 day ago

नई दिल्ली (Top Kendriya Vidyalaya in India). भारत में कुल 1256 केंद्रीय विद्यालय हैं. इनमें से कुछ विदेश में भी हैं. केंद्रीय विद्यालय संगठन की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, इनमें 13,53,129 स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे हैं (KVS Admission). इन सभी का संचालन केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) के तहत किया जाता है. केंद्रीय विद्यालय CBSE बोर्ड से संबद्ध हैं. केवीएस अपनी हाई क्वॉलिटी एजुकेशन के लिए जाना जाता है.

देश के टॉप 10 केंद्रीय विद्यालय

सभी केंद्रीय विद्यालय अपने आपमें खास हैं, लेकिन उनमें से भी कुछ को बाकियों से बेहतर श्रेणी में रखा गया है. केंद्रीय विद्यालय अपनी कोई लिस्ट जारी नहीं करता है लेकिन कक्षा 10 और 12 की CBSE बोर्ड परीक्षाओं में पास प्रतिशत और टॉपर्स की संख्या के आधार पर बेस्ट स्कूल्स की लिस्ट बनाई जा सकती है. स्मार्ट क्लासरूम, साइंस लैब्स, लाइब्रेरी, खेल मैदान और कंप्यूटर लैब्स की उपलब्धता जैसे फैक्टर केंद्रीय विद्यालय को खास बनाते हैं. जैसे, KV IIT मद्रास में IIT कैंपस की वजह से मॉडर्न लैब्स हैं.

1- केंद्रीय विद्यालय, पट्टम, तिरुवनंतपुरम (केरल)
विशेषता: यह देश का सबसे प्रतिष्ठित KV माना जाता है. 1964 में स्थापित, यह स्कूल लगातार टॉप रैंकिंग में आता है.
खासियत: बेहतरीन शिक्षक, खेल सुविधाएं और डिजिटल शिक्षण. यहां करीब 4000 स्टूडेंट्स पढ़ते हैं.
लोकेशन: पट्टम, तिरुवनंतपुरम.

2- केंद्रीय विद्यालय, आईआईटी मद्रास, चेन्नई (तमिलनाडु)
विशेषता: IIT कैंपस में होने की वजह से यहां साइंटिफिक माहौल और संसाधन उपलब्ध हैं.
खासियत: साइंस और मैथ्स में बेहतरीन प्रदर्शन, आधुनिक लैब्स.
लोकेशन: तरमनी, चेन्नई.

3- केंद्रीय विद्यालय, आईआईटी बॉम्बे, पवई (महाराष्ट्र)
विशेषता: मुंबई के प्रतिष्ठित IIT कैंपस में स्थित, यह स्कूल इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी में रुचि रखने वाले स्टूडेंट्स के बीच लोकप्रिय है.
खासियत: को-करिकुलर एक्टिविटीज और एकेडमिक एक्सीलेंस.
लोकेशन: पवई, मुंबई.

4- केंद्रीय विद्यालय, नंबर 1, अहमदाबाद (गुजरात)
विशेषता: गुजरात में सबसे पुराने और बेहतरीन KVs में से एक.
खासियत: खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन.
लोकेशन: शाहीबाग, अहमदाबाद.

5- केंद्रीय विद्यालय, नंबर 1, दिल्ली कैंट (दिल्ली)
विशेषता: दिल्ली में सबसे प्रतिष्ठित KV में से एक, जो सैन्य क्षेत्र में स्थित है.
खासियत: डिसिप्लिन, अच्छे रिजल्ट्स और NCC जैसी गतिविधियां.
लोकेशन: दिल्ली कैंट, नई दिल्ली.

6- केंद्रीय विद्यालय, नंबर 2, कोच्चि (केरल)
विशेषता: नेवल बेस पर स्थित यह स्कूल अपनी अनुशासित पढ़ाई और सुविधाओं के लिए जाना जाता है.
खासियत: साइंस और आर्ट्स में अच्छा प्रदर्शन.
लोकेशन: नेवल बेस, कोच्चि.

7- केंद्रीय विद्यालय, नंबर 1, जालंधर कैंट (पंजाब)
विशेषता: पंजाब का एक प्रमुख KV, जो सैन्य क्षेत्र में है.
खासियत: खेलों में राष्ट्रीय स्तर के विजेता और शैक्षणिक रिकॉर्ड.
लोकेशन: जालंधर कैंट.

8- केंद्रीय विद्यालय, नंबर 1, कोलकाता (पश्चिम बंगाल)
विशेषता: कोलकाता में सबसे पुराना और सम्मानित KV.
खासियत: कला, साहित्य और विज्ञान में संतुलित शिक्षा.
लोकेशन: सॉल्ट लेक, कोलकाता.

9- केंद्रीय विद्यालय, नंबर 1, बेंगलुरु (कर्नाटक)
विशेषता: बेंगलुरु के प्रमुख KV में से एक, जो टेक्नोलॉजी हब के करीब है.
खासियत: आधुनिक सुविधाएं और जेईई/नीट में अच्छे परिणाम.
लोकेशन: एमजी रोड, बेंगलुरु.

10- केंद्रीय विद्यालय, नंबर 1, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
विशेषता: यूपी का प्रमुख KV, जो एजुकेशन और स्पोर्ट्स, दोनों में बेस्ट है.
खासियत: स्टूडेंट्स का बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन.
लोकेशन: अलीगंज, लखनऊ.

इन स्कूलों की खासियत
हाई क्वॉलिटी एजुकेशन: सभी केंद्रीय विद्यालय CBSE सिलेबस का पालन करते हैं और बोर्ड परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करते हैं.
कम फीस: सरकारी कर्मचारियों और सामान्य परिवारों के लिए किफायती शिक्षा.
सुविधाएं: स्मार्ट क्लासरूम, लाइब्रेरी, लैब्स, खेल के मैदान और हॉस्टल (कुछ में).

नोट
यह सूची विभिन्न सोर्सेस (जैसे Education World रैंकिंग, छात्र प्रदर्शन और लोकप्रियता) के आधार पर तैयार की गई है. रैंकिंग समय और सर्वे के आधार पर बदल सकती है. केंद्रीय विद्यालय संगठन की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर केवीएस एडमिशन से जुड़ी डिटेल्स देख सकते हैं.

Read Full Article at Source