देश के टॉप रिसर्च संस्थान में मिल जाएगा एडमिशन, डुअल डिग्री का भी है ऑप्शन

16 hours ago

Last Updated:March 16, 2025, 11:55 IST

IISER Entrance Exam: 12वीं के बाद साइंस या रिसर्च फील्ड में करियर बनाने के इच्छुक स्टूडेंट्स आईआईएसईआर में एडमिशन लेते हैं. आईआईएसईआर का फुल फॉर्म इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च है. इसमें एडमिशन...और पढ़ें

देश के टॉप रिसर्च संस्थान में मिल जाएगा एडमिशन, डुअल डिग्री का भी है ऑप्शन

IISER Entrance Exam: टॉप रिसर्च संस्थान में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा पास करना जरूरी है

हाइलाइट्स

IISER में एडमिशन के लिए IAT पास करना जरूरी है.IISER 7 शहरों में है, जैसे पुणे, भोपाल, कोलकाता.IISER में BS-MS डुअल डिग्री और अन्य कोर्स उपलब्ध हैं.

नई दिल्ली (IISER Entrance Exam). हर साल बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स साइंस और रिसर्च की पढ़ाई करते हैं. यह बहुत व्यापक क्षेत्र है और इसमें कई तरह के टॉपिक्स कवर किए जाते हैं. साइंस एजुकेशन के लिए आईआईएसईआर- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च को बेस्ट माना जाता है. देश में 7 आईआईएसईआर हैं. देश के टॉप साइंस एजुकेशन और रिसर्च संस्थान में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम (IAT) पास करना जरूरी है.

IISER में एडमिशन कैसे मिलेगा?
IISER में IISER Aptitude Test (IAT) के जरिए एडमिशन मिलता है. आईआईएसईआर के यूजी यानी अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में दाखिले के लिए इसे पास करना जरूरी है. IISER के मास्टर्स कोर्स में पहले जेईई एडवांस्ड से एडमिशन मिलता था. लेकिन 2024 से JEE Advanced और KVPY के जरिए एडमिशन मिलना बंद हो गया है. अब इस साल यानी 2025 से आईएटी के जरिए ही दाखिला मिलेगा.

IISER में एडमिशन के लिए शैक्षिक योग्यता

IISER में एडमिशन के लिए 12वीं कक्षा (या समकक्ष) साइंस स्ट्रीम (Physics, Chemistry, Biology/ Mathematics) से पास करना जरूरी है. General/OBC/EWS कैटेगरी के लिए कम से कम 60% अंक और SC/ST/PwD के लिए 55% अंक हासिल करने अनिवार्य हैं. 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023, 2024 या 2025 में पास की होनी चाहिए.

आईआईएसईआर के लिए आवेदन कैसे करें?
IISER में एडमिशन के लिए संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट iiseradmission.in पर ऑनलाइन मोड में आवेदन करना होगा. IAT 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 10 मार्च 2025 से शुरू हो गई थी. आईआईएसईआर में एडमिशन के लिए आईएटी परीक्षा पास करनी होगी. इसके लिए आप 15 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. IISER Aptitude Test (IAT) 25 मई 2025 को होगा. यह कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट है. इसमें बायोलॉजी, केमिस्ट्री, मैथ्स और फिजिक्स विषयों से सवाल पूछे जाएंगे.

7 IISER, 1 परीक्षा
भारत में कुल 7 IISER हैं. इन सभी में एडमिशन के लिए आईएटी परीक्षा पास करना जरूरी है. जानिए देश में कहां-कहां आईआईएसईआर हैं.

IISER Berhampur (ओडिशा) IISER Bhopal (मध्य प्रदेश) IISER Kolkata (पश्चिम बंगाल) IISER Mohali (पंजाब) IISER Pune (महाराष्ट्र) IISER Thiruvananthapuram (केरल) IISER Tirupati (आंध्र प्रदेश)

IISER में किन कोर्सेस में मिलेगा एडमिशन?
IISER में मुख्य रूप से साइंस और रिसर्च पर फोकस किया जाता है. BS और B.Tech कोर्सेस में एडमिशन के लिए 12वीं में मैथ विषय होना जरूरी है. जानिए यहां की कोर्स लिस्ट.

BS-MS Dual Degree (5 साल का कोर्स):
– यह डुअल डिग्री कोर्स सभी IISER में ऑफर किया जाता है.
स्पेशलाइजेशन: Biological Sciences, Chemical Sciences, Physical Sciences, Mathematical Sciences, Earth & Environmental Sciences, Computational and Data Sciences (कुछ IISER में). BS Degree (4 साल का कोर्स):
– केवल IISER Bhopal और IISER Tirupati में उपलब्ध.
कोर्सेस: BS in Economic Sciences (Bhopal), BS in Economic and Statistical Sciences (Tirupati), B.Tech in Chemical Engineering, Data Science & Engineering, Electrical Engineering & Computer Science (Bhopal). Integrated PhD:
– कुछ IISER (जैसे Bhopal, Pune) में बैचलर डिग्री के बाद ऑफर किया जाता है. PhD:
– पोस्टग्रेजुएट लेवल पर सभी IISER में उपलब्ध. MSc:
– चुनिंदा IISER (जैसे Pune) में कुछ स्पेशलाइजेशन में ऑफर किया जाता है.

IISER में एडमिशन कैसे मिलेगा?

अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम्स (BS-MS और BS) के लिए:
IISER Aptitude Test (IAT): आईआईएसईआर के अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आईएटी पास करना जरूरी है. इसमें 60 सवाल (Physics, Chemistry, Biology, Mathematics से 15-15) पूछे जाते हैं. इसके लिए 3 घंटे का समय मिलता है. यह टेस्ट हिंदी और अंग्रेजी, दोनों भाषाओं में उपलब्ध है. पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम्स (Integrated PhD, MSc, PhD) के लिए:
अलग-अलग IISER और डिपार्टमेंट के हिसाब से नेशनल लेवल एग्जाम जैसे JAM, NBHM या अन्य योग्यता टेस्ट पास करने पड़ सकते हैं. उसके बाद इंटरव्यू होता है.

आईएटी 2025 शेड्यूल
एडमिट कार्ड: 15 मई 2025
रिजल्ट: जून 2025 के चौथे हफ्ते में (संभावित)
काउंसलिंग: जुलाई 2025 से शुरू

आईएटी 2025 के लिए फीस
General/OBC के लिए IAT एप्लिकेशन फीस 2000 रुपये, SC/ST/PwD के लिए 1000 रुपये.
सीटें: सभी IISER में कुल मिलाकर लगभग 1800-2000 सीटें होती हैं.

First Published :

March 16, 2025, 11:55 IST

homecareer

देश के टॉप रिसर्च संस्थान में मिल जाएगा एडमिशन, डुअल डिग्री का भी है ऑप्शन

Read Full Article at Source