दो फाड़ होगी शरद पवार की NCP? अजित पवार गुट ने दिया ऐसा ऑफर कि मच गया हड़कंप

11 hours ago

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद एनसीपी के दोनों गुटों के फिर से एकजुट होने की बात कही जा रही है. ये बातें शरद पवार के परिवार और दोनों गुटों के भीतर आ रही है. इस बीच कुछ दिनों से चर्चा है कि शरद पवार गुट में फूट पड़ने वाली है. संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान अजित पवार गुट के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुनील तटकरे ने सुप्रिया सुले को छोड़कर शरद पवार गुट के सात अन्य सांसदों को अजित पवार गुट में शामिल होने की पेशकश की थी. इसके बाद ऐसी खबरें भी आईं कि सुप्रिया सुले ने तटकरे और प्रफुल्ल पटेल को फोन किया और अपना गुस्सा जाहिर किया. इन सभी घटनाक्रमों के बाद शरद पवार गुट के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने संभावित टूट पर बड़ा बयान दिया है. हालांकि बाद में सुनील तटकरे ने ऐसा कोई ऑफर देने की बात से इनकार किया था. उन्होंने कहा था कि उनकी शरद गुट के किसी भी सांसद के साथ कोई बातचीत नहीं हुई.

पाटिल ने कहा कि जिन्हें जाना है वे वहां जाएं. विधानसभा चुनाव में एनसीपी शरद गुट 56 विधायकों से घटकर 10 पर आ गई. इससे बुरी बात क्या हो सकती है कि जयंत पाटिल ने अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं. पुणे में शरद पवार गुट की बैठक हुई. इस बैठक में जयंत पाटिल ने आक्रामक रुख पेश किया है. इस बार उन्होंने बिना किसी का नाम लिए अग्रिम पंक्ति में बैठे प्रमुख नेताओं की आलोचना की.

जिसको जाना है वो जाए
पुणे में शरद पवार गुट की बैठक में जयंत पाटिल ने कहा कि पहली पंक्ति में बैठे कई लोग माला और गुलदस्ते लेकर ‘वहां’ (अजित पवार गुट में) गए थे. अगर कोई ‘वहां’ जाना चाहता है, तो उसे वहां जाना चाहिए. विधानसभा चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) शरद गुट 56 से घटकर 10 पर आ गई है. जयंत पाटिल ने यह कहकर अजित पवार के गुट के रास्ते पर चल रहे नेताओं के कान खड़े कर दिए हैं कि इससे बुरा क्या होगा. उनके भाषण का फोकस पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों पर था. इस बीच शरद पवार गुट के विधायक रोहित पवार ने भी कहा कि कोई भी सांसद या विधायक अजित पवार गुट के साथ नहीं जा रहा है.

दरअसल, लोकसभा चुनाव में शरद पवार गुट को बड़ी सफलता मिली थी. पवार ग्रुप ने 10 सीटों पर चुनाव लड़ा था और आठ सीटों पर जीत हासिल की थी. अजित पवार सिर्फ एक सीट ही जीत सके. अब केंद्र सरकार में सियासी हलचलें चल रही हैं. कहा जा रहा है कि एनडीए सरकार का अहम हिस्सा नीतीश कुमार एनडीए छोड़ने की तैयारी में हैं. ऐसे में ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने दावा किया कि केंद्र में सत्ता मजबूत रखने के लिए बीजेपी नेताओं ने अजित पवार गुट को शरद पवार गुट के सांसदों को तोड़ने का टारगेट दिया है. ऐसी भी चर्चा चल रही है कि ऑफर है कि अगर अजित पवार गुट शरद पवार गुट के कुछ सांसदों को तोड़ ले तो उन्हें केंद्र में मंत्री पद दिया जाएगा.

Tags: Ajit Pawar, Sharad pawar

FIRST PUBLISHED :

January 9, 2025, 14:24 IST

Read Full Article at Source