Last Updated:March 18, 2025, 12:48 IST
Pune: पिंपरी चिंचवड़ में एक इंजीनियरिंग छात्र को दोस्तों ने समलैंगिक ऐप के जरिए फंसाकर ब्लैकमेल किया. 50 हजार रुपये की मांग और वायरल वीडियो की धमकी से तंग आकर उसने मेट्रो स्टेशन से कूदकर आत्महत्या कर ली.

प्रतीकात्मक तस्वीर
पुणे के पिंपरी चिंचवड़ इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक इंजीनियरिंग छात्र ने दोस्तों की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर आत्महत्या कर ली. आरोप है कि उसके ही कॉलेज के कुछ दोस्तों ने समलैंगिक डेटिंग ऐप के जरिए उसे फंसाया और फिर उसकी निजी तस्वीरों के जरिए उसे ब्लैकमेल करने लगे. पुलिस ने इस मामले में तीन छात्रों को गिरफ्तार किया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
फर्जी अकाउंट बनाकर दोस्त को फंसाया
पुलिस जांच में सामने आया कि 21 वर्षीय छात्र पिंपरी के एक प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था. उसी कॉलेज के 5-6 छात्रों ने एक समलैंगिक डेटिंग ऐप पर फर्जी अकाउंट बनाया और पीड़ित से दोस्ती की. पहले कुछ दिनों तक आरोपी छात्र ऐप पर चैटिंग करते रहे और फिर पीड़ित को एक कमरे में मिलने बुलाया.
ब्लैकमेलिंग और अमानवीय यातनाओं का खेल
जब पीड़ित कमरे में पहुंचा तो आरोपियों ने उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो बना लिए. इसके बाद ब्लैकमेलिंग का सिलसिला शुरू हो गया. आरोपी उसे धमकाने लगे कि अगर उसने 50 हजार रुपये नहीं दिए तो उसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल कर दिए जाएंगे. डर और बदनामी के खौफ में पीड़ित मानसिक रूप से टूटने लगा.
रिश्तेदार से मांगे पैसे, फिर मेट्रो स्टेशन से कूदकर दी जान
आत्महत्या से पहले युवक ने अपने एक रिश्तेदार से 50 हजार रुपये मांगे थे. जब रिश्तेदार ने पैसे देने का कारण पूछा, तो उसने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया. बाद में, तनाव में आकर उसने संत तुकाराम मेट्रो स्टेशन के पुल से कूदकर जान दे दी.
पुलिस कर रही पूरे गिरोह की जांच
मामले की जांच के दौरान पुलिस को शक है कि इस गिरोह ने और भी छात्रों को इसी तरह फंसाकर ब्लैकमेल किया होगा. एसीपी सचिन हिरय ने बताया कि पुलिस अन्य संभावित पीड़ितों की तलाश कर रही है. अब तक तीन छात्रों को गिरफ्तार किया जा चुका है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
Location :
Pune,Maharashtra
First Published :
March 18, 2025, 12:48 IST