'दौलत का कटोरा' कहलाता है दुनिया का सबसे अमीर शहर, जहां बसने के लिए तरसते हैं लोग

7 hours ago

Richest city New York news: दुनिया का सबसे अमीर शहर कौन सा है? बहुत से लोगों को इसका जवाब नहीं मालूम होगा. ये जगह अपने देश का आर्थिक इंजन भी कहलाती है. कोई इसे वेल्थ इंजन बताता है तो कोई सपनों के इस शहर को दौलत का कटोरा कहकर बुलाता है. यहां बसने का सपना दुनियाभर में देखा जाता है. इस क्षेत्र के निवासी इतने रईस हैं कि शहर की 40 फीसदी से ज्यादा इनकम टॉप एक फीसदी 'धनकुबेरों' को होती है. ये शहर अपनी कैपिटल सिटी को छोड़कर सबसे ज्यादा चुनावी चंदा देने के लिए भी मशहूर है.

सबसे अमीर शहर में मेयर पद के लिए वोटिंग

चार नवंबर यानी आज सबसे धनवान शहर अमेरिका के न्यूयॉर्क में मेयर पद का चुनाव हो रहा है. इस शहर की अहमियत इस बात से समझी जा सकती है कि ट्रंप के खास नेता और कारोबारी यहां मेयर की रेस में आगे चल रहे डेमोक्रेट्स जोहरान ममदानी को हराने के लिए कैंप लगाए कर रहे थे. इसके बजट में फेडरल धन का हिस्सा महज 6.4 फीसदी है. 

Add Zee News as a Preferred Source

Read Full Article at Source