धनखड़ को नहीं मिला सरकारी आवास, निजी मकान में शिफ्ट होंगे पूर्व उपराष्ट्रपति

1 day ago

Last Updated:August 31, 2025, 07:12 IST

Jagdeep Dhankhar News: उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद जगदीप धनखड़ अब लुटियंस दिल्ली में अपना आधिकारिक आवास छोड़ने की तैयारी में है. जानें कहां होगा उनका नया ठिकाना...

धनखड़ को नहीं मिला सरकारी आवास, निजी मकान में शिफ्ट होंगे पूर्व उपराष्ट्रपति74 वर्षीय जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. (फाइल फोटो)

उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद जगदीप धनखड़ अब दिल्ली के छतरपुर एनक्लेव स्थित एक निजी मकान में रहने की तैयारी में हैं. इसके साथ ही उन्होंने राजस्थान विधानसभा के पूर्व विधायक के तौर पर पेंशन पाने के लिए दोबारा आवेदन भी कर दिया है.

74 वर्षीय धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. अब 9 सितंबर को अगले उपराष्ट्रपति का चुनाव होने वाला है. ऐसे में उन्हें संसद भवन परिसर के पास स्थित चर्च रोड पर बने उपराष्ट्रपति के आधिकारिक आवास को खाली करना पड़ा.

निजी आवास पर में क्यों जा रहे धनखड़
धनखड़ ने अप्रैल 2023 में इस आवास में शिफ्ट किया था. नियमों के मुताबिक, पूर्व राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को टाइप-8 बंगला आवंटित किया जाता है. इसका प्रबंधन आवास और शहरी कार्य मंत्रालय (डायरेक्टरेट ऑफ एस्टेट्स) करता है.

अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से बताया कि मंत्रालय के अधिकारी हाल ही में धनखड़ से मिले थे, लेकिन उनके अगले सरकारी आवास पर चर्चा आगे नहीं बढ़ पाई. इसके चलते धनखड़ ने फ़िलहाल निजी आवास में रहने का फ़ैसला किया है.

विधायक पेंशन के लिए आवेदन
इस बीच, उन्होंने राजस्थान विधानसभा सचिवालय में फिर से पेंशन का आवेदन दे दिया है. धनखड़ 1993 से 1998 तक किशनगढ़ से विधायक रहे थे. उस दौरान उन्हें विधायक पेंशन मिलती थी, लेकिन 2019 में पश्चिम बंगाल का राज्यपाल बनने के बाद यह पेंशन बंद हो गई थी. 2022 में वे उपराष्ट्रपति निर्वाचित हुए.

विधानसभा सचिवालय ने उनका आवेदन प्रोसेस करना शुरू कर दिया है. नियमों के मुताबिक, एक बार विधायक रहे व्यक्ति को 35,000 रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलती है. उम्र और कार्यकाल बढ़ने के साथ राशि बढ़ती जाती है. 70 साल से ऊपर के विधायकों को 20% अतिरिक्त पेंशन दी जाती है. इस हिसाब से धनखड़ को 42,000 रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलेगी.

यह राशि उनके अन्य पेंशनों से अलग होगी. पूर्व उपराष्ट्रपति होने के नाते उन्हें करीब 2 लाख रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलती है, वहीं एक बार सांसद रहने के नाते वे 45,000 रुपये प्रतिमाह पेंशन के हकदार हैं.

Saad Omar

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 31, 2025, 06:03 IST

homenation

धनखड़ को नहीं मिला सरकारी आवास, निजी मकान में शिफ्ट होंगे पूर्व उपराष्ट्रपति

Read Full Article at Source