IMD Weather update: अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने शुक्रवार को लाहौर से लेकर दिल्ली तक के आसमान की तस्वीर शेयर की. पूरा क्षेत्र जहरीले धुएं वाले स्मॉग की चपेट में देख रहा था. मानो जहरीला हवाओं के गैस चैंबर में पैक कर दिया गया हो. जहरीली हवाओं से दिल्ली, चंडीगढ़ से लेकर लाहौर तक हालत खराब है. मौसम विभाग ने बताया कि चूंकि हवाओं की रफ्तार थम गई है तो अगले दो से तीन दिनों तक हालात ऐसे ही रहेंगे. पहाड़ों से चलने वाली हवाओं की वजह से प्रदूषण के छंटने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के मैदानी इलाके वाले कई राज्यों में ठंड में दस्तक दे दिया है. वहीं, दक्षिण भारत के तमिलनाडु, पुडुचेरी, माहे, कराईकल और केरल में बारिश का दौर जारी है.
मौसम विभाग ने बताया कि 17 से 19 नवंबर तक उत्तर भारत और हिमालय की तराई ही इलाकों में घने कोहरे की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार पंजाब के कुछ क्षेत्र हरियाणा, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान में 18 नवंबर तक, हिमाचल प्रदेश से लेकर सिक्किम तक 19 नवंबर तक घने कोहरे रहने की संभावना है. दिल्ली-एनसीआर में कोहरे के साथ-साथ तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली का न्यूनतम तापमान लगभग 12.5°C के आसपास रहने का अनुमान है, जो पिछले कुछ दिनों की तुलना में थोड़ा अधिक ठंडा है. सुबह और रात के समय ठंडी हवाओं के कारण मौसम के और भी सर्द रहने की संभावना है.
ताजा बर्फबारी ने बदला मिजाज
मौसम विभाग ने बताया कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख तक एक ताजा पश्चिम विक्षोभ बना है. इसके वजह से पहाड़ी इलाकों, खास कर 15000 फीट से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में जोरदार बर्फबारी हो संभावना है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और भारी बर्फबारी की संभावना है. मौसम विभाग में बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के हटने और बर्फबारी और बारिश की वजह से, 21 नवंबर तक मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ सकती है. मौसम प्रणाली बदलने से उतरी और उत्तरी पश्चिमी हवाएं तेज रफ्तार से चलेंगी, जो पहाड़ों से मैदानी इलाकों में ठंड लेकर पहुंचेंगी. आने वाले दिनों में पंजाब, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, उत्तर प्रदेश से लेकर मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड तक के तापमान में जबरदस्त गिरावट दर्ज होगी है.
दक्षिण भारत में मौसम
आईएमडी के अनुसार तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इन क्षेत्रों में उत्तर पूर्वी मानसून का दौर जारी है. वहीं आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र और गुजरात के इलाकों में भी बारिश की संभावना है. हालांकि, तापमान सामान्य बने रहेंगे. दिन का औसत तापमान 30°C तक बने रहने की संभावना है.
बिहार-झारखंड में मौसम के हालात
पूर्वी उत्तर प्रदेश बिहार और झारखंड में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग में बताया कि झारखंड सहित पूर्वी बिहार और दक्षिणी बिहार में सुबह-सुबह काफी ज्यादा ठंड का एहसास हो रहा है. हालांकि, दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है. लेकिन, सुबह कोहरे में इंसान दिखना असंभव हो गया है. विजिबिलिटी का स्तर काफी गिर गया है. वहीं, ओडिशा और बंगाल खाड़ी के पास तटीय इलाकों में हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है.
Tags: Delhi weather, Weather Udpate
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 06:01 IST