Last Updated:March 17, 2025, 15:27 IST
Maharashtra: जलगांव में युवक को एजेंट के जरिए शादी कराना महंगा पड़ गया. शादी के तीसरे दिन दुल्हन गहने और नकदी लेकर फरार हो गई. ठगी के इस मामले में युवक से 2.44 लाख रुपये ठगे गए.

शादी के बाद ठगी
महाराष्ट्र के जलगांव में एक युवक ने जिंदगी भर साथ निभाने के सपने देखे थे, लेकिन उसकी दुल्हन ने तीन दिन में ही उसे ऐसा झटका दिया कि वह हैरान रह गया. शादी के नाम पर लड़के के परिवार से 2.44 लाख रुपये ठग लिए गए. नई नवेली दुल्हन गहने और पैसे समेटकर चुपचाप फरार हो गई. यह मामला जलगांव की रामेश्वर कॉलोनी का है, जहां एक युवक ने एजेंट के जरिए शादी की थी, लेकिन उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ी.
एजेंट के जरिए तय हुई थी शादी
शादी के लिए युवक ने एक एजेंट के जरिए दुल्हन ढूंढी थी. एजेंट ने शादी पक्की कराने के लिए 1 लाख 60 हजार रुपये लिए थे. दोनों की शादी धूमधाम से हुई और युवक की मां ने बहू को मंगलसूत्र, झुमके और सोने की बालियां उपहार में दीं. परिवार खुश था कि घर में नई बहू आई है, लेकिन किसी को नहीं पता था कि यह खुशी कुछ ही दिनों में मातम में बदल जाएगी.
शादी के तीसरे दिन दुल्हन गायब
शादी के तीसरे दिन जब युवक सुबह उठा तो घर में दुल्हन नहीं थी. पहले तो परिवार वालों ने सोचा कि वह कहीं आस-पड़ोस में गई होगी, लेकिन जब काफी देर तक वह नहीं लौटी, तो चिंता बढ़ गई. दूल्हे ने पूरा घर छान मारा, लेकिन दुल्हन का कोई पता नहीं चला. फिर जब उसने अपनी अलमारी और गहनों की जांच की, तो वह हैरान रह गया. गहने, नकदी और कीमती सामान सब गायब थे.
पुलिस थाने में पहुंचा दूल्हा
जब युवक को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है, तो वह तुरंत जलगांव के एमआईडीसी पुलिस थाने पहुंचा. वहां उसने अपनी पत्नी, एजेंट और दो अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. युवक ने पुलिस को बताया कि यह पूरी साजिश शादी के नाम पर की गई ठगी है, जिसमें एजेंट ने भी दुल्हन का साथ दिया.
चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
युवक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने एजेंट आशाबाई, पूजा गावड़े, निर्मलाबाई डोंगरे और शिवशंकर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने इन चारों की तलाश शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं में ठग गैंग शामिल होते हैं, जो पैसों के बदले फर्जी शादी कराकर दूल्हे को लूट लेते हैं.
शादी के नाम पर बढ़ रहे धोखाधड़ी के मामले
यह कोई पहली बार नहीं है जब इस तरह का मामला सामने आया हो. हाल के दिनों में कई ऐसे मामले दर्ज हुए हैं, जहां शादी के बाद दुल्हन गहने, नकदी और महंगे सामान लेकर भाग जाती है. खासकर एजेंट के जरिए होने वाली शादियों में धोखाधड़ी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.
First Published :
March 17, 2025, 15:27 IST