Last Updated:May 05, 2025, 08:08 IST
Baran : बारां कोतवाली पुलिस ने एक अजब गजब चोर को पकड़ा है. यह चोर एक सप्ताह पहले 28 अप्रैल को सुबह ही जेल से छूटा था. उसने उसी रात फिर से चोरी की वारदात कर डाली. बाद में उसने चुराए गए रुपये से साथी ...और पढ़ें

पुलिस गिरफ्त में पकड़े गए चोर और बरामद की गई नई स्कूटी.
हाइलाइट्स
चोर जेल से छूटकर उसी रात फिर चोरी करने पहुंचा.चोरी के पैसों से शराब पी और मोहल्लेवालों को भी पिलाई.पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर नगदी और जूलरी बरामद की.बारां. बारां शहर के कोतवाली थाना पुलिस ने सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये की नगदी और जूलरी चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से चुराई गई नगदी और जेवर बरामद कर लिए हैं. पकड़े गए चोरों में से उनका मुखिया चोर 28 अप्रैल को ही झालावाड़ जेल से जमानत पर छूटा था. उसने उसी रात फिर से अपने दोस्तों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. पकड़े गए चोरों में शामिल एक चोर उसे जेल से रिसीव करके लाया था.
पुलिस के अनुसार बीते 28 अप्रैल को नलका निवासी नरेंद्र नागर अपने मकान पर ताला लगाकर परिवार सहित शादी में गए हुए थे. उसी रात चोरों ने उनके मकान का ताला तोड़कर कमरों की आलमारियों में रखी जूलरी और नगदी चुरा ली. इनमें सोने का मंगलसूत्र, कान की गुट्टियां, कान के टॉप्स, झुमकियां, चांदी के सिक्के, चांदी की तोड़िया और 5 लाख 75 हजार रुपये की नगदी शामिल थी. नागर वापस आए तो घर के हालात देखकर सन्न रह गए.
चोर ने चोरी के रुपये से नई स्कूटी खरीदी
उसके बाद वे कोतवाली थाने पहुंचे और वहां चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस को इस केस की जांच के दौरान ओढ़पुरा बस्ती में 3 व्यक्तियों के दो दिन से खुद शराब पीने और मोहल्लेवालों को भी शराब पिलाने की सूचना मिली. जांच में सामने आया कि इनमें से एक शख्स ने चोरी वारदात के अगले दिन ही शोरूम से 1 लाख 14 हजार 500 रुपये की नई स्कूटी खरीदी थी. इस पर पुलिस को उन शक हो गया.
पुलिस ने जूलरी और 2 लाख 88 हजार 250 रुपये नगदी बरामद की
पुलिस ने इन तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पहले वे गुमराह करते रहे. लेकिन बाद में जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया. इस पर पुलिस ने आरोपी कमल मीणा, नितेश प्रजापति उर्फ नाथ्या और चेतन प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनके कब्जे से चुराई गई जूलरी और 2 लाख 88 हजार 250 रुपये नगदी बरामद कर ली.
चोरी के बाद में पार्टियां करना शुरू कर दिया
कोतवाली थानाप्रभारी ने बताया कि नितेश प्रजापति 28 अप्रैल को ही झालावाड़ से जमानत पर छूटा था. उसने बारां पहुंचते ही अपने साथियों के साथ शराब पीने के बाद सूना मकान देखकर उसमें चोरी कर ली. बाद में पार्टियां करना शुरू कर दिया. पुलिस ने चोरी के रुपयों से खरीदी गई स्कूटी को भी बरामद कर जब्त कर लिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है. पूछताछ में चोरी की और भी वारदातें खुलने की संभावना है.
Location :
Baran,Baran,Rajasthan