हाइलाइट्स
जबरन संबंध बनाने से इनकार करना युवती को पड़ा महंगा. जोश में होश गंवा बैठे प्रेमी ने पत्थर कुचलकर की थी हत्या.
सरायकेला/आशीष तिवारी. झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के सरायकेला थाना क्षेत्र में बीते 27 नवंबर को 19 वर्षीय युवती संजना हांसदा की हत्या कर दी गई थी. खरकई नदी किनारे शासन गांव के पास शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई थी. सोशल मीडिया और कई डिजिटल मीडिया में इसे गैंग रेप बताया गया था. इसके बाद स्थानीय स्तर पर काफी हंगामा हुआ था और ग्रामीण सड़कों पर उतर आए थे. मगर अब इस हत्याकांड की गुत्थी सरायकेला पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया है कि आरोपी अपनी प्रेमिका से जबरन संबंध बनाना चाहता था और इसका विरोध करने पर प्रेमी ने उसकी हत्या कर दी.
सरायकेला एसपी मुकेश लुनायत ने बताया कि मृत युवती और रोहित मुर्मू के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बीच बीते 27 नवंबर को आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत मिरुडीह निवासी संजना हांसदा प्रेमी से मिलने खरकई नदी किनारे शासन गांव गई थी. लड़की को शादी की बात के बहाने बुलाया गया था, लेकिन रोहित मुर्मू ने उसके साथ जबरन संबंध बनाने का प्रयास किया. परन्तु युवती ने प्रेमी की इस हरकत का विरोध किया तो युवक ने पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी.
सरायकेला एसपी ने बताई पूरी कहानी
सरायकेला-खरसावां एसपी मुकेश लुनायत ने बताया कि आरोपी ने पत्थर से कुचलकर हत्या किए जाने का जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने घटनास्थल से आरोपी के मोटरसाइकिल, मृतका का चप्पल, मोबाइल फोन आदि बरामद किया है. एसपी ने बताया कि पुलिस ने गुनहगार तक पहुंचने के लिए तकनीक साक्ष्यों का भी सहारा लिया और अब अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
गैंगरेप की भ्रामक खबर से भड़के थे ग्रामीण
बताया जाता है की युवती की हत्या किए जाने के बाद शव बरामद होने मामले को डिजिटल मीडिया पर गैंग रेप की घटना बताकर खबर चलाने और राजनेताओं से मुद्दे पर बयानबाजी किए जाने संबंधित खबरें प्रकाशित होने पर ग्रामीण आक्रोशित हुए थे. इसी कड़ी में दोपहर ग्रामीणों ने सरायकेला डीसी ऑफिस गेट को भी 2 घंटे तक जाम रखा था. हालांकि बाद में समझा बुझाकर मामला शांत करवा लिया गया.
Tags: Jharkhand news, Love affair
FIRST PUBLISHED :
December 3, 2024, 23:13 IST