Last Updated:February 28, 2025, 14:29 IST
मंडी में लगातार बारिश से नदी-नालों का जलस्तर बढ़ा, पंडोह, लारजी और बरोट डैम से पानी छोड़ा गया. प्रशासन ने अलर्ट जारी किया. शिवरात्रि महोत्सव प्रभावित, सड़कों और ट्रांसफार्मरों को नुकसान.

मंडी में तीन बांधों के गेट खोले गए हैं.
हाइलाइट्स
मंडी में भारी बारिश से 3 बांधों के गेट खोले गए.प्रशासन ने नदी-नालों से दूर रहने की अपील की.शिवरात्रि महोत्सव बारिश से प्रभावित हुआ.मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते नदी-नालों के जलस्तर में भारी इजाफा हो गया है. इस कारण पंडोह, लारजी और बरोट डैम के जलस्तर में भी बढ़ोतरी हो रही है, जिसके चलते इन सभी डैम से पानी छोड़ा जा रहा है. मंडी जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों से नदी-नालों से दूर रहने की अपील की है. पंडोह, लारजी और बरोट डैम से पानी छोड़े जाने के बाद ब्यास और उहल नदी के जलस्तर में भारी इजाफा हो गया है, जिससे हालात चिंताजनक हो गए हैं.
एडीएम मंडी डॉ. मदन कुमार ने बताया कि लगातार हो रही बारिश और कुल्लू जिले में पिघल रही बर्फ के चलते ब्यास नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है. इसी के चलते पंडोह डैम से पानी छोड़ा जा रहा है. नदी किनारे रह रहे लोगों को अलर्ट किया गया है. साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वे नदी-नालों के नजदीक न जाएं और बहुत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलें. किसी भी आपदा की स्थिति में संबंधित उपमंडलीय प्रशासन को सूचना दें.
एडीएम मंडी ने बताया कि भारी बारिश के कारण जिले में 28 सड़कें और 151 ट्रांसफार्मर प्रभावित हुए हैं, जिनकी बहाली के लिए टीमें तैनात कर दी गई हैं और यह कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. उधर, जहां पर दो दिन पहले मंडी में महाशिवरात्रि पर ब्यास आरती की गई थी, वहां पर लगाया टैंट पानी का जलस्तर बढ़ने से डूब गया है.
मंडी में ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ गया.
वहीं, जिले में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से हालात अस्त-व्यस्त हो गए हैं. मंडी में इन दिनों अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव चल रहा है और कल ही सीएम ने इसका विधिवत शुभारंभ किया था. लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण यह महोत्सव पूरी तरह से धुल गया है. महोत्सव के शुभारंभ का मजा भी किरकिरा हो गया और आज दूसरे दिन भी बारिश के कारण कोई गतिविधि नहीं हो पाई. लोग बारिश और ठंड के कारण अपने घरों में दुबक गए हैं, जिससे बाजार पूरी तरह से खाली हो गए हैं.
बरोट में ऊहल नदी पर बने बांध के गेट खोले गए.
मौसम के कारण आज होने वाली इंटरनेशनल कल्चरल परेड को भी कल के लिए स्थगित कर दिया गया है. हालांकि लोग बारिश और बर्फबारी को खेतीबाड़ी के लिए बेहतर बता रहे हैं क्योंकि इस बार सर्दियों में उतनी बारिश नहीं हुई थी, जितनी अब हो रही है. लेकिन महोत्सव में बारिश के कारण पड़ी खलल से लोग मायूस हो गए हैं.
उधर, मंडी के औट के पास लैंडस्लाइड से चंडीगढ़ मनाली हाईवे बंद हो गया, जिसे खोल दिया गया है. वहीं, मंडी के पनारसा के पास एक निजी बस पर लैंडस्लाइड होने से बस पलट गई और ब्यास किनारे जा फंसी. सुबह सात बजे के आसपास यह घटना पेश आई है. बस मनाली से पठानकोट जा रही थी. हालांकि, सुखद बात यह है कि बस में ड्राइवंर कंडक्टर और दो अन्य लोग सवार थे, जो कि सुरक्षित हैं. दो लोगों को हल्की चोटें आई हैं.
Location :
Shimla,Shimla,Himachal Pradesh
First Published :
February 28, 2025, 14:08 IST