Last Updated:November 01, 2025, 09:14 IST
November Weather News: मौसम विभाग ने नवंबर महीने के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. ये महीना लगभग सुहाना रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया नवंबर में दिन रात के मुकाबले ठंडी रहने की संभावना है. वहीं, अक्टूबर के सामान्य से ज्यादा रहने की संभावना है. वहीं, चक्रवात को लेकर भी मौसम विभाग ने चौंकाने वाले आंकड़े जारी किए हैं.
नवंबर में लें मौसम का आनंद, दिल्ली में भी हवा हो जाएगी साफ. (फाइल फोटो)November Mausam: मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार को मासिक पूर्वानुमान जारी किया है. रिपोरिट में बताया कि नवंबर में ज्यादातर भारत में मौसम सुहाना रहेगा. दिन के तापमान सामान्य से कम या सामान्य रहेंगे, जबकि रातें उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों को छोड़कर देश के अधिकांश इलाकों में सामान्य से गर्म रहने की संभावना है. आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया, ‘दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में मासिक बारिश सामान्य रहने की संभावना है, जबकि देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है, सिवाय उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ क्षेत्रों के.’
अक्टूबर में इस साल का मौसम रिकॉर्ड दर्ज किया. इस साल अक्टूबर सामान्य से ठंडा रहा. अक्टूबर में अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में 2 चक्रवातों, दक्षिण प्रायद्वीप में समय पर उत्तर-पूर्वी मानसून की शुरुआत और उत्तर भारत में चार पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश में 112 मिमी से अधिक बारिश हुई, जो सामान्य से 49% ज्यादा है. यह 2001 के बाद दूसरी सबसे अधिक और 1901 के बाद 16वीं सबसे अधिक अक्टूबर बारिश थी. उल्लेखनीय है कि 2025 ऐसा 12वां साल है जब जनवरी से सितंबर तक कोई चक्रवात नहीं बना. इससे पहले यह 1938, 1949, 1980, 1983, 1984, 1986, 1988, 1993, 1995, 2011 और 2012 में हुआ था.
नवंबर में मौसम कैसा रहेगा?
मौसम विभाग पूरे नवंबर मंथ का वेदर रिपोर्ट जारी किया है. विभाग ने मौसम सुहाना रहेगा. हालांकि, ये रिपोर्ट चौंकाने वाला है क्योंकि मौसम विभाग ने बताया है कि दिन का तापमान रात के मुकाबले कम रह सकता है. रिपोर्ट में कुछ ऐसा कहा गया है: देश के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से नीचे या सामान्य रहेगा. वहीं, रात का तापमान उत्तर-पश्चिम भारत खासकर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान को छोड़कर बाकी जगहों पर सामान्य से गर्म रहने की संभावना है.
बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि इस साल अक्टूबर में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई. दक्षिण भारत में सामान्य बारिश हुई. देश के बाकी हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश हुई. हालांकि, उत्तर-पश्चिम भारतीय राज्यों में कुछ जगह कम बारिश भी दर्ज हुई. इसी बारिश की वजह से इन हिस्सों में ठंडी सुबह, गुनगुनी दोपहर और हल्की गर्म रातें रहने की संभावना है. कुल मिलाकर सुहाना मौसम रहने की संभावना है.
किसानों को सलाह
मौसम विभाग ने आने वाले धान की कटाई की सीजन को देखते हुए किसानों के लिए सलाह जारी की गई है. विभाग ने कहा कि फसल कटाई और भंडारण में सावधानी बरतें, खासकर उत्तर भारत में जहां हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर के लिए भी खुशखबरी जारी की गई है. बताया गया है कि शहरों में प्रदूषण कम होने की संभावना है क्योंकि हवाओं की रफ्तार बढ़ेगी तो प्रदूषण भी दिल्ली से बाहर जाएगा.
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 01, 2025, 09:14 IST

2 days ago
