Last Updated:December 26, 2025, 10:09 IST
Navi Mumbai Airport: नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ्लाइट्स का ऑपरेशन आखिकार शुरू हो गया है. कल यानी 25 दिसंबर को नवी मुंबई एयरपोर्ट पर बेंगलुरु से आई इंडिगो की फ्लाइट लैंड हुई. वहीं, इस नए नवेले एयरपोर्ट से टेकऑफ करने वाली फ्लाइट भी इंडिगो की थी. यह फ्लाइट नवी मुंबई एयरपेार्ट से हैदराबाद के लिए रवाना हुई थी. आज यानी 26 दिसंबर से नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट 25 फ्लाइट्स ऑपरेट करेगा.
नवी मुंबई एयरपोर्ट से उड़ानों ने उड़ान भरना शुरू कर दिया है. Navi Mumbai Airport: 25 दिसंबर 2025 की सुबह नवी मुंबई के उल्वे इलाके में कुछ खास थी. जैसे ही घड़ी ने सुबह 8 बजे का वक्त दिखाया, बेंगलुरु से आई इंडिगो की फ्लाइट 6E460 ने नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे को पहली बार छुआ. विमान के उतरते ही वाटर कैनन सैल्यूट दिया गया. खिड़की से बाहर यह नजारा देख रहे पैसेंजर्स के चेहरे पर मुस्कान साफ नजर आ रही थी. पहली फ्लाइट के बाद सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर इंडिगो की ही फ्लाइट 6E882 हैदराबाद के लिए रवाना हुई.
यह नवी मुंबई एयरपोर्ट से पहला कमर्शियल डिपार्चर था. 25 दिसंबर को कुल 15 डिपार्चर फ्लाइट्स शेड्यूल की गई थीं, जो देश के प्रमुख शहरों के लिए थीं. 26 दिसंबर से नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट रोजाना 25 फ्लाइट्स ऑपरेट करेगा. जनवरी 2026 तक फ्लाइट्स का यह नंबर 40 डिपार्चर प्रतिदिन तक पहुंचने की उम्मीद है. उम्मीद है कि नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शुरू होने से महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, तेलंगाना समेत कई राज्यों के बीच रीजनल कनेक्टिविटी बेहतर भी होगी.
20 मिलियन पैसेंजर्स संभालने में सक्षम होगा यह एयरपोर्ट
साथ ही, मुंबई रीजन में व्यापार, पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को भी बड़ा बढ़ावा मिलेगा. यहां आपको बता दें कि महाराष्ट्र के उलवे इलाके में स्थित नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट का पूरक माना जा रहा है. यह एयरपोर्ट मुंबई के व्यस्त एविएशन ट्रैफिक को कम करने में अहम भूमिका निभाएगा. पहले चरण में यह एयरपोर्ट सालाना करीब 20 मिलियन पैसेंजर्स को संभालने में सक्षम होगा. भविष्य में इसकी क्षमता को और बढ़ाने की योजना है.
अब तक हमें छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट जाने में 2 से 3 घंटे लग जाते थे. फ्लाइट ट्रैवल टाइम से ज्यादा समय घर से एयरपोर्ट पहुंचने में लग जाता था. आज घर से एयरपोर्ट तक सिर्फ 40 मिनट लगे हैं. अब आप सकते हैं यह एयरपोर्ट हम सब के लिए कितना खास है. – पूजा देशमुख, पैसेंजर
NMI होगा नवी मुंबई एयरपोर्ट का इंटरनेशनल कोड
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को IATA कोड ‘NMI’ और ICAO कोड ‘VANM’ दिया गया है. दोनों कोड मिलने के साथ नवी मुंबई एयरपोर्ट को ग्लोबल एविएशन सिस्टम में भी पहचान मिल गई है. एयरपोर्ट ऑपरेटर के अनुसार, नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को खास तौर पर मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन के बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए विकसित किया गया है. पहले फेज में यह एयरपोर्ट हर साल करीब 2 करोड़ पैसेंजर्स को संभालने में सक्षम होगा. भविष्य में इसकी क्षमता और बढ़ाई जाएगी.
पैसेंजर्स ने यादगार पलों को कैमरों में किया कैद
एयरपोर्ट के नए नवेले टर्मिनल से पहली बार हवाई सफर पर जा रहे पैसेंजर्स के चेहरे पर उत्सुकता साफ नजर आ रही थी. कल के दिन यह सिर्फ एक सामान्य पैसेंजर नहीं थे, बल्कि उनके लिए यह इतिहास का हिस्सा बनने जैसा अहसास था. नवी मुंबई एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले पहले पैसेंजर्स में शामिल होना अपने आप में खास अनुभव था. 25 दिसंबर 2025 की यह सुबह कई यात्रियों के लिए यादगार बन गई, जब नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पहली कामर्शियल फ्लाइट हैदराबाद के लिए रवाना हुई.
इतना बड़ा और आधुनिक एयरपोर्ट देखकर अच्छा लगा. सिक्योरिटी चेक में ज्यादा समय नहीं लगा और स्टाफ भी काफी मददगार था. – रमेश कुलकर्णी, पैसेंजर
नवी मुंबई एयरपोर्ट का कल आज और कल
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 25 दिसंबर 2025 को फ्लाइट ऑपरेशन की सफल शुरुआत हो गई है. सुबह करीब 8:40 बजे हैदराबाद के लिए पहली शेड्यूल्ड फ्लाइट रवाना हुई. 25 दिसंबर 2025 के लिए कुल 15 डिपार्चर फ्लाइट्स का शेड्यूल की गई थीं, 26 दिसंबर 2025 से एयरपोर्ट पर रोजाना 25 निर्धारित उड़ानों का संचालन होगा. जनवरी 2026 के अंत तक रोजाना 40 डिपार्चर फ्लाइट्स चलाने का प्लान है. पैसेंजर्स की संख्या के साथ एयरपोर्ट की क्षमता का विस्तार भी किया जाएगा. फ्लाइट ऑपरेशन शुरू होने के दौरान पैसेंजर्स का स्वागत नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोट के अधिकारियों और एयरलाइन प्रतिनिधियों ने किया. एयरपोर्ट सभी सुरक्षा इंतजाम ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटीज के मानकों के अनुसार पूरे किए गए थे, ताकि पेसेंजर्स को सुरक्षित यात्रा उपलब्ध कराई जा सके. पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर बने इस एयरपोर्ट को अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स और CIDCO ने मिलकर विकसित किया है, जिसकी पहली फेज में सालाना 2 करोड़ यात्रियों की क्षमता है. नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शुरू होने से महाराष्ट्र और आसपास के राज्यों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी, यात्रा समय कम होगा और पर्यटन व आर्थिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी.About the Author
Anoop Kumar MishraAssistant Editor
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...और पढ़ें
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
December 26, 2025, 10:09 IST
नवी मुंबई एयरपोर्ट: आखिरकार सच हुआ उल्वे का सपना, आज से डेली उडेंगी 25 फ्लाइट

2 hours ago
