Last Updated:October 02, 2025, 09:16 IST
Kasol Rave Party: कसोल के ग्रहण नाला में ‘पार्वती कॉलिंग’ रेव पार्टी बिना अनुमति चल रही है, खुलेआम नशा और अश्लीलता पर प्रशासन, पुलिस व वन विभाग मूकदर्शक बने हैं. टिकट 10-20 हजार तक बिक रही है.
मणिकर्ण घाटी के कसोल के ग्रहण नाला में 5 दिन तक ‘पार्वती कॉलिंग’ रेव पार्टी चल रही है. कुल्लू. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की मणिकर्ण घाटी के कसोल के ग्रहण नाला में 5 दिन तक ‘पार्वती कॉलिंग’ रेव पार्टी चल रही है. यहां पर बिना प्रशासन की अनुमति के जंगल के बीच पार्टी चल रही है और ऐसे में प्रशासन की नाक के नीचे यह चल रहा है. फिलहाल, कुल्लू पुलिस इस पर मूक दर्शक बना हुआ है.
रेव पार्टी में खुलेआम परोसी नशा और अश्लीलता की जा रही है. लेकिन पुलिसऔर जिला प्रशासन के साथ-साथ वन विभाग भी मूकदर्शक बना हुआ है. ‘पार्वती कॉलिंग’ के नाम पर रेप पार्टी का आयोजन सोशल मीडिया पर पिछले एक सप्ताह से प्रमोशन की जा रही है और 10 हजार से 20 हजार तक की टिकट बिक रही है. पार्टी में हजारों की संख्या में देशी-विदेशी सैलानी नशे में झूम रहे हैं और खुलेआम नशा चल रहा है.
विधायक कुल्लू सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि समाज में विपरीत किसी भी तरह की रेव पार्टी को लेकर इजाजत नहीं है. उन्होंने कहा कि अभी तक मीडिया के माध्यम से ही जानकारी मिली है वन क्षेत्र में पार्टी हो रही है तो वन विभाग की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक की तरफ से अगर किसी भी तरह की कोई फेस्टिवल या पार्टी का कोई योजना होता है तो उसके लिए मीडिया के माध्यम से जानकारी सार्वजनिक की जाती है.
एसपी कुल्लू डॉक्टर कार्तिक किन गोकुल चंद्र ने कहा कि आजकल सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की जानकारी पहले आ जाती है और पुलिस तक वह जानकारी बाद में पहुंचती है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर इनफॉरमेशन उसके आधार पर भी पुलिस कार्रवाई करती है. पार्टी को लेकर पुलिस की तरफ से कोई अनुमति नहीं दी गई है, बिना परमिशन की अगर कोई भी रेप पार्टी का आयोजन कहीं भी हो रहा है तो आयोजनों के खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाएगा.
23 सिंतबर को एक केस दर्ज किया था
गौरतलब है कि कसोल नशे के लिए भी बदनाम है और यहां पर रेव पार्टी का चलन नया नहीं है. यहां पर बीते सप्ताह भी पुलिस ने 23 सितंबर को खानापूर्ति के लिए एक केस दर्ज किया था. लेकिन कोई ठोस एक्शन देखने को नहीं मिला है. बीते 20 दिन से यहां जंगलों में रेव पार्टी हो रही है.
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...
और पढ़ें
Location :
Kullu,Kullu,Himachal Pradesh
First Published :
October 02, 2025, 09:05 IST

3 weeks ago
