Live now
Last Updated:March 18, 2025, 07:15 IST
Nagpur Violence Live Updates: नागपुर हिंसा से पहले 200-300 लोगों की भीड़ ने औरंगजेब की कब्र के बाहर प्रदर्शन किया, अफवाह फैली कि मुस्लिम ग्रंथ जलाया गया है. पत्थरबाजी, वाहनों में आगजनी और तोड़फोड़ हुई. पुलिस ने...और पढ़ें

नागपुर में सोमवार को हिंसा हुई. (News18)
नागपुर हिंसा ने महाराष्ट्र ही नहीं देश में भी सबको हिलाकर रख दिया. औरंगजेब की कब्र के बाहर प्रदर्शन को लेकर अचानक 200 से 300 लोगों की भीड़ आ धमकी. बताया जा रहा है कि इसी बीच अफवाह फैल गई कि मुस्लिम समुदाय के पवित्र ग्रंथ को जलाया गया है. ऐसे में वहां पत्थरबाजी की स्थिति पैदा हो गई. कई घरों पर पथराव हुआ और वाहनों को आग के हवाले कर दिया. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ये सभी बाहरी लोग थे और एक ही समूह के थे. उन्होंने अचानक घरों को निशाना बनाना शुरू कर दिया. बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई. पहले कभी ऐसी घटना नहीं हुई. भीड़ में एक भी चेहरा जाना पहचाना नहीं था. हमें डर था कि कहीं कुछ अनहोनी न हो जाए.
लोगों ने कहा कि भीड़ ने योजना बनाकर हमला किया था. वे हमारे इलाके में आए और पत्थर फेंके. 8 गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई. दो गाड़ियों को आग लगा दी गई. इस भीड़ में लोग मुखौटे पहने हुए थे. स्थानीय लोगों ने यह भी दावा किया है कि उनके पास पेट्रोल बम भी थे. सुबह जब विरोध प्रदर्शन हुआ तो पुलिस ने हस्तक्षेप किया. रात में महाराज की मूर्ति वाले स्थान और अन्य क्षेत्रों पर पत्थर फेंके गए और गाड़ियों में आग लगा दी गई. अग्निशमन कर्मियों और कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई.
Location :
Nagpur,Maharashtra
First Published :
March 18, 2025, 07:15 IST
नागपुर में क्यों भड़की हिंसा, औरंगजेब की कब्र के पास ऐसा क्या हुआ?