नाटक मत करो...आतंकी अड्डे खत्म करने में भारत की मदद करे पाकिस्तान, अमेरिका ने सुना दी खरी-खरी

14 hours ago

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की जवाबी सैन्य कार्रवाई के डर से पाकिस्तान अमेरिका-तुर्की , चीन जैसे देशों से गुहार लगा रहा है कि वो भारत को गुस्सा शांत करने को कहे. लेकिन अमेरिका ने उसे ही कड़वी नसीहत दी है. 

अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस (US Vice President JD Vance) ने खरी-खरी सुनाते हुए कहा है कि शहबाज शरीफ सरकार पाकिस्तान स्थित आतंकी अड्डों को खत्म करने के मामले में भारत का सहयोग करे. वेंस ने कहा कि अमेरिका को उम्मीद है कि पाकिस्तान 'अपनी जिम्मेदारी के अनुसार' भारत के साथ सहयोग करेगा. अमेरिका उम्मीद करता है कि पाकिस्तान उसके देश में पनाह लेने वाले आतंकियों को खोज निकालने में भारत की मदद करेगा.साथ ही यह आशा जताई कि कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत की जवाबी कार्रवाई से कोई बड़ा क्षेत्रीय संघर्ष पैदा नहीं होगा.

पहलगाम आतंकी हमला 22 अप्रैल को उस वक्त हुआ था, जब अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस भारत दौरे पर थे. इस हमले में 26 लोग मारे गए हैं. वेंस ने कहा, हमें आशा है कि भारत इस आतंकवादी हमले का इस तरह से जवाब देगा कि कोई बड़ा क्षेत्रीय संघर्ष पैदा न हो. इससे साफ है कि अमेरिका ने आतंकी हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई के अधिकार का परोक्ष तौर पर समर्थन किया है. फॉक्स न्यूज के शो (Special Report with Bret Baier) में वेंस ने कहा, अमेरिका ये उम्मीद जाहिर करता है कि पाकिस्तान अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए भारत के साथ सहयोग करेगा ताकि पाकिस्तान के क्षेत्र में सक्रिय आतंकियों को खोजा जा सके और उन पर कार्रवाई की जा सके.

गौरतलब है कि भारत ने पहलगाम हमले को पाकिस्तान में पाले-पोसे जा रहे आतंकियों और आतंकी अड्डों से जोड़ा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस हमले की निंदा करते हुए कहा था कि आतंकवाद को किसी भी कीमत पर और किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

इससे एक दिन पहले अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर औऱ पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ से अलग-अलग फोन पर बातचीत की थी. रुबियो ने भी पाकिस्तान को नसीहत दी थी कि वो अपनी जमीन का इस्तेमाल भारत विरोधी किसी भी गतिविधि के लिए न होने दे.अमेरिकी विदेश मंत्री से बातचीत में शरीफ ने उनसे आग्रह किया था कि वो भारत को आक्रामक कार्रवाई न करने और संयम दिखाने के लिए कहे.  

Read Full Article at Source